शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. विदेशों में शिक्षा
Written By WD

कनाडा में शिक्षा लें

कनाडा में शिक्षा लें -
विदेशों में शिक्षा लेने का चलन दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। यदि आप कनाडा में शिक्षा लेने के इच्छुक हैं तो आपको दो काम सबसे पहले करने होंगे।

सबसे पहले तो कनाडा के किसी स्कूल बोर्ड/सेकेंडरी स्कूल या पोस्ट सेकेंडरी इंस्टिट्यूशन से एडमिशन लेटर प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको वीजा इत्यादि की औपचारिकता पूरी करनी होगी।
  अधिक जानकारी के लिए इमिगिरेशन कनाडा की वेबसाइट www.cic.gc.ca. पर लॉगिन कर सकते हैं। कनाडा के बाहर के स्टूडेंट्‍स के लिए विजिटर वीसा लेना जरूरी है साथ ही किसी स्कूल से ऑथोराइजेशन लेटर भी आवश्यक है।      


इन दोनों प्रक्रियाओं में समय लगता है, इसलिए कम से कम एक साल पहले से ही आप कोशिश शुरू कर दें। ये दोनों काम जितनी जल्दी होगें, आप आसानी से कनाडा में अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इमिगिरेशन कनाडा की वेबसाइट www.cic.gc.ca. पर लॉगिन कर सकते हैं। कनाडा के बाहर के स्टूडेंट्‍स के लिए विजिटर वीसा लेना जरूरी है साथ ही किसी स्कूल से ऑथोराइजेशन लेटर भी आवश्यक है।