शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (16:48 IST)

इन 11 शेयरों में आज खेले खेल

इन 11 शेयरों में आज खेले खेल -
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 1 अप्रैल 2013 को रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, गुजरात अल्‍कलीज एंड कैमिकल्‍स, सेसा गोवा, हिंदुस्‍तान जिंक, टाटा स्‍टील, अदानी पोर्टस एंड एस ई जोन, रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन, जेके टायर इंडस्‍ट्रीज, कावेरी टेली, फेडरल-मोगुल गोयटेज, एचसीएल टेक्‍नालॉजिज पर दांव लगा सकते हैं।

सेसा गोवा को 156 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 रुपए एवं 161 रुपए है। यदि यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 रुपए एवं 148 रुपए आ सकता है।

गुजरात अल्‍कलीज एंड कैमिकल्‍स को 217 रुपए के ऊपर खरीदें और 211 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 रुपए एवं 225 रुपए है। यदि यह 210 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 207 रुपए एवं 200 रुपए आ सकता है।

हिंदुस्‍तान जिंक को 122 रुपए के ऊपर खरीदें और 120 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 125 रुपए एवं 128 रुपए है। यदि यह 120 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 118 रुपए एवं 113 रुपए आ सकता है।

टाटा स्‍टील को 313 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 319 एवं 326 रुपए है। यदि यह 307 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 304 और 294 रुपए आ सकता है।

अदानी पोर्टस एंड एस ई जोन को 140 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 143 रुपए एवं 148 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 133 रुपए एवं 126 रुपए आ सकता है।

रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन (आरईसी) को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 214 रुपए एवं 221 रुपए है। यदि यह 205 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 201 रुपए एवं 195 रुपए आ सकता है।

जेके टायर इंडस्‍ट्रीज को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 108 रुपए एवं 115 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 रुपए एवं 87 रुपए आ सकता है।

फेडरल-मोगुल गोयटेज (बीएसई कोड 505744) को 204 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 208 रुपए एवं 211 रुपए है। यदि यह 201 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 199 रुपए एवं 193 रुपए आ सकता है।

एचसीएल टेक्‍नालॉजिज को 797 रुपए के ऊपर खरीदें और 791 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 804 रुपए एवं 816 रुपए है। यदि यह 787 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 783 रुपए एवं 771 रुपए आ सकता है।

रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 325 रुपए के ऊपर खरीदें और 321 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 329 रुपए एवं 334 रुपए है। यदि यह 320 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 317 रुपए एवं 311 रुपए आ सकता है।

- मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन