शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. फैशन
  4. तेरा नाम छुपा है मेहँदी में
Written By गायत्री शर्मा

तेरा नाम छुपा है मेहँदी में

तेरे लिए किया है श्रृंगार

Karva Chouth and Mehandi | तेरा नाम छुपा है मेहँदी में
NDND
सच्चे जीवनसाथी के बगैर हमारी खुशियाँ अधूरी-सी हैं। जिंदगी जीने में मजा तभी आता है जब साथी रंगीन हो। एक-दूजे के लिए समर्पण व विश्वास प्यार को बढ़ाता है।

करवा चौथ की रंगत महिलाओं पर साफ नजर आती है। अपने पति के लिए व्रत रखने वाली महिलाएँ सब कुछ भूल सकती हैं, पर सजना-सँवरना कैसे भूल सकती हैं? करवा चौथ के आते ही महिलाओं में खरीददारी का जोश बढ़ जाता है।

* तेरा नाम छुपा है मेहँदी में :-
मेहँदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। करवा चौथ पर महिलाएँ अपने हाथ-पैरों में सुंदर मेहँदी लगवाती हैं। इसके लिए मेहँदी बनवाने वाली महिलाओं से पहले ही बुकिंग करवा ली जाती है ताकि ऐन वक्त पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

करवा चौथ की रंगत महिलाओं पर साफ नजर आती है। अपने पति के लिए व्रत रखने वाली महिलाएँ सब कुछ भूल सकती हैं, पर सजना-सँवरना कैसे भूल सकती हैं? करवा चौथ के आते ही महिलाओं में खरीददारी का जोश बढ़ जाता है।
कई महिलाएँ शौक से हाथों पर मेहँदी से अपने पति का नाम लिखवाती हैं, जिससे मेहँदी के साथ-साथ पति के प्यार की छाप भी सदा के लिए उनके दिल पर अंकित रहे।

आजकल कई प्रकार की मेहँदी डिजाइन हाथों पर उकेरी जाती हैं। इनमें मारवाड़ी व अरेबियन प्रमुख हैं।

मारवाड़ी डिजाइन में हाथों पर बारीक-बारीक फूल-पत्तियाँ बनाई जाती हैं, जो रचने के बाद बहुत सुंदर लगती है जबकि अरेबियन डिजाइन में मेहँदी के मोटे कोण से दूर-दूर डिजाइन बनाई जाती है।

मेहँदी बनवाने के लिए उसकी भरत के हिसाब से दाम निर्धारित किए जाते हैं जो कि 40 रुपए से लेकर 2100 रुपए तक हो सकते हैं।

NDND
* ये खनखनाती चूडि़याँ :-
बगैर चूड़ी के सुहागनों के हाथ सूने-सूने से लगते हैं। सुहाग की प्रतीक ये चूडि़याँ तीज-त्योहारों पर शादीशुदा महिलाओं को उपहार स्वरूप दी भी जाती हैं।

सुहागन महिलाओं के लिए काँच व लाख की चूडि़याँ पहनना शुभ माना जाता है। करवा चौथ पर इन चूडि़यों की खूब खरीददारी होती है। 15 रुपए दर्जन से लेकर 160 रुपए दर्जन तक के दाम में अलग-अलग वैरायटियों में ये चूडि़याँ आपको आसानी से मिल जाएँगी।

हाथों में खनखनाती रंग-बिरंगी चूडि़याँ भला पिया को कैसे न भाएँगी? इनकी खनक से तो वे जरूर आपके पास खींचे चले आएँगे।

* सजना है मुझे सजना के लिए :-
करवा चौथ के दिन तो विवाह की यादें ताजा हो जाती हैं। यह व्रत महिलाएँ अपने पति के लिए करती हैं इसलिए अपने पिया के लिए वे सजती-सँवरती भी हैं।

करवा चौथ के मेकअप के लिए ब्यूटी-पॉर्लरों में पहले से ही बुकिंग शुरू हो जाती है। इनमें सर्वाधिक बुकिंग फेशियल की होती है। करीब दस से पंद्रह प्रकार के फेशियल किए जाते हैं जिनमें पर्ल, एलोवेरा, शहनाज़, फ्रूट व गोल्ड फेशियल प्रमुख होते हैं।

50 रुपए से 2000 रुपए देकर महिलाएँ अपनी त्वचा में सोने-सा निखार ला सकती हैं। चंदन-सा खूशबूदार दमकता बदन आपके पिया को आपके पास जरूर खींच लाएगा।