शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By ND

कूल भी स्टाइलिश भी

कूल भी स्टाइलिश भी -
ND
चुभती धूप में अब छतरी भी साथ छो़ड़ती नजर आती है। ऐसे में खुद को कूल रखने के लिए आपका हर मुमकिन कोशिश करना लाजमी है। क्योंकि कौन नहीं चाहेगा कि इस गर्मी में उसकी बॉडी कहे-ठंडा-ठंडा... कूल-कूल...।

गर्मी का मौसम आते ही कॉटन और खादी की बहार लौट आई है। इस मौसम में इस मटेरियल से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। इस समर सीजन में फैशन ट्रेंड में काफी कुछ बदलाव आया है। जैसे डेंगलर्स की जगह छोटे ईयररिंग, तो फेमिनाइन कट इन है। पेस्टल कलर्स के साथ डार्क कलर का कॉम्बिनेशन। फैशन डिजाइनर्स का भी यही मानना है कि गर्मी में स्टाइलिश लुक के अंब्रेला के साथ स्टाइलिश स्लीपर्स खास लुक देगी।

मौसम कोई भी हो, यूथ कुछ एक्स्ट्रा लुक के साथ स्टाइलिश लगना चाहता है। खासतौर पर ल़ड़कियां अपने पहनावे को लेकर ज्यादा चूजी होती हैं। स्कूल और कॉलेज गोइंग गर्ल्स सूट पहनने से कतराती हैं। इसलिए कॉटन मटेरियल के साथ कुछ खास कलर कॉम्बिनेशन रखा जा सकता है। उनके लिए हर चीज थो़ड़ी हटकर होना चाहिए, ताकि वे अपनी उम्र के डिफरेंटशिएट कर सकें।

मटेरियल
प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन और लिनन स्टाइल चेक-मल्टी कलर्स, प्रिंटेड मटेरियल, फ्लोरल प्रिंट, सॉटन रिबन के साथ कॉम्बिनेशन, बिट्स, डॉट्स प्रिंट, स्लीवलेस, अंब्रेला स्टाइल। वियरिंग स्टाइल-कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन हो, कैप्री, शिरिंग, ब़ड़े कॉलर यूज कर सकते हैं, थ्री फोर्थ स्लीव्ज, डूअल शिरिंग, ताकि उसे टाइट या लूज किया जा सके। शॉर्ट डेनिम स्कर्ट, शॉर्ट टॉप, एक्सक्लूसिव कलर कॉम्बिनेशन के साथ थ्री फोर्थ मिडी पहनें।

कंफर्ट टिप्स
ट्राउजर या कैप्री पर स्लीवलेस टॉप पहन रहे हैं, तो शॉर्ट जैकेट्स का यूज करें। ट्राउजर टाइट की जगह लूज होना चाहिए और लूज टॉप ही प्रिफर करें। साथ ही स्लीवलेस सुबह के बजाय शाम के वक्त पहनें।

ND
प्रोफेशनल यूथ
इसी तरह कॉलेज से निकलने के बाद युवा प्रोफेशनल हो जाते हैं। इसलिए उन्हें लुक में सॉफ्टनेस चाहिए होती है और वे सूट व जींस की तरफ मूव करने लग जाते हैं।

मटेरियल
प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन लिनन, मलमल और खादी। स्टाइल चेक-पेस्टल कलर के साथ डार्क कलर का कॉम्बिनेशन, फ्लोरल प्रिंट, स्लीवलेस, अंब्रेला स्टाइल, बोटनेक लाइन, ऑफ शॉल्डर, वन ऑफ शॉल्डर, गेदर यूज करें। रेप अराउंड, लूज स्कर्ट, एलाइन स्कर्ट और फ्रील यूज कर सकते हैं। सूट चू़ड़ीदार या केप्री के साथ पहन सकते हैं। हॉफ जैकेट्स के साथ सूट बनाएं। स्टाइलिश लांग एंड शॉट कुर्ते हों। फ्रॉक स्टाइल कुर्ता, स्टॉल और नीचे केप्री।

कंफर्ट टिप्स
कलर्स में लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन हो और कम्फर्टेबल ड्रेस पहनें। सिंथेटिक पूरी तरह अवॉइड करें। लूज और टाइट का कॉम्बिनेशन है, तो बेहतर रहेगा, क्योंकि यह हमेशा फैशन में रहता है। इसी तरह ट्राउजर पर मलमल और प्रिंटेड टॉप पहन सकते हैं। जरदोजी या हैवी एम्ब्रॉयडरी की जगह थ्रेड व लाइट एम्ब्रॉयडरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्सेसरीज का अंदाज
बैलीज-फ्लेट, फैंसी स्लीपर्स और खुले फिंगर वाली बैलीज यूज करें। मार्केट में फैंसी स्लीपर्स कई ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन में मौजूद हैं, जो एक अनोखा लुक देंगी। डेंगलर्स की जगह अब छोटे ईयररिंग व टॉप्स चलन में रहेंगे। इनका साथ डेलीकेट बिट्स की माला देगी। फैंसी अंब्रेला, बड़े गॉगल्स, स्टाइलिश हेड गेयर्स।