गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. डूज़ एंड डोंट्स
  6. एग्जाम टिप्स : प्रस्तुतिकरण हो बेहतर
Written By ND

एग्जाम टिप्स : प्रस्तुतिकरण हो बेहतर

धर्मवीर

Exams Tips | एग्जाम टिप्स : प्रस्तुतिकरण हो बेहतर
ND
अक्सर हम परीक्षा की तैयारी तो अच्छे से कर लेते हैं लेकिन अपनी उत्तर पुस्तिका में आखिर किस तरह से उत्तर लिखें जाएं इन पर गौर नहीं करते। जबकि यदि आपका प्रस्तुतिकरण बेहतर नहीं है तो बेशक आपने पूरा उत्तर सही लिखा हो पर आपके कहीं न कहीं अंक काट दिए जाते हैं। इसलिए अच्छी तैयारी के साथ-साथ कॉपी का साफ होना भी बेहद जरूरी है।

परीक्षा के समय निम्न बातों का ध्यान रखें-

- परीक्षा से पहले आप अपना पेंसिल बॉक्स पूरी तरह से तैयार कर लें जिसमें कि पेंसिल, रबर और कटर, स्केल आदि लेकर जाएं।

- प्रश्न-पत्र पढ़ते समय जल्दी बाजी न करें हर प्रश्न को ध्यान से पढ़े फिर जो पूछा गया हो उस के अनुसार ही उत्तर दें।

- कोशिश करें कि प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार दें।

- समय का सही आंकलन बहुत जरूरी है।

- हर विषय की अपनी उपयोगिता है। यह विषय विद्यार्थियों के प्रतिशत अंकों में वृद्धि करता है।

- ज्यादा अंकों वाले प्रश्नों को पहले तथा ध्यान पूर्वक करें।

- चित्र यदि जरूरी हों तो ध्यानपूर्वक तथा पैंसिल से बनाएं।

- कार्य साफ-सुथरा तथा आकर्षक ढंग से करें।

अंत में एक बार समय निकालकर उत्तरों की जांच कर लें कि आपने सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए हैं।