रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By ND

केंद्रीय बल के बिना मतदान नहीं

संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता

केंद्रीय बल के बिना मतदान नहीं -
रायपुर। नक्सली क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल की मौजूदगी में ही मतदान होगा। राज्य पुलिस के भरोसे मतदान नहीं कराया जाएगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने चुनाव आयोग विशेष सतर्कता बरत रहा है। इन मतदान केंद्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल नहीं पहुँचने पर मतदान स्थगित कर दिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीसी टीवी व डिजीटल कैमरे भी लगाए जाएँगे। संवेदनशील मतदान केंद्र वह भी माना जाएगा, जहाँ आपराधिक गतिविधियों के कारण मतदान रद्द किया जा चुका है। ऐसे क्षेत्रों में तैनात अर्द्घसैनिक बलों को वहाँ के आपराधिक तत्वों की सूची पहले से ही मुहैया करा दी जाएगी। मतदाता बिना डर के निर्भय होकर मतदान कर सके, इसके लिए सुरक्षा बल चुनाव से पहले फ्लैग मार्च करेंगे।

जिन मतदान केंद्रों में केंद्रीय बल नहीं पहुँच पाएँगे, वहाँ चुनाव नहीं होंगे। अर्द्घसैनिक बल की जगह राज्य पुलिस नहीं लेगी। आयोग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के उद्देश्य से ही छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि नक्सली प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं।

सुरक्षा बल की टुकड़ियाँ पहुँचनी शुरू हो गई हैं। दुर्गम इलाकों में हेलिकॉप्टर से मतदान कर्मियों व सुरक्षा जवानों को लाने-ले जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक दर्जन हेलिकॉप्टर मँगाए जा रहे हैं। (नईदुनिया)