शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By ND

करियर मार्गदर्शन

करियर मार्गदर्शन -
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी
कृपया मुझे इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स एंड एप्लीकेशन्स भुवनेश्वर द्वारा चलाए जाने वाले कोर्सों की जानकारी दें।

-प्रवेश गौतम, इंदौर।

इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स एंड एप्लीकेशन्स भुवनेश्वर द्वारा बीएससी (ऑनर्स) इन मैथेमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग तथा एमएससी इन कम्प्यूटेशनल फाइनेंस कोर्स संचालित किए जाते हैं।

ऊर्जा प्रबंधन का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-दीपक सिकरवार, सबलगढ़ (मुरैना)।

ऊर्जा प्रबंधन का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है- स्कूल ऑफ एनर्जी स्टडीज, भौतिकी विभाग, पुणे विश्वविद्यालय पुणे/ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।

कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी पुणे में बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है?

-कुसुम पंडित, दुर्ग।

कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी, पुणे में 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए नियमित छात्रा के रूप में 12वीं परीक्षा प्रथम प्रयास में न्यूनतम 50 प्रश अंकों के साथ भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली कराधान सहायक परीक्षा की नई तारीख क्या है? इस परीक्षा से संबंधित मॉडल टेस्ट पेपर किस पत्रिका में देखे जा सकते हैं?

-राजीव दुबे, रायसेन/ पंकज राठी, कन्नौद (देवास)।

कराधान सहायक परीक्षा अब 25 जुलाई, 2010 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से संबंधित मॉडल टेस्ट पेपर प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका 'प्रतियोगिता निर्देशिका' में देखे जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश में खेल प्रशिक्षक बनने हेतु कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-गणेश खीची, तराना (उज्जैन)।

खेल प्रशिक्षक बनने हेतु आप रानी लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन शक्ति नगर, ग्वालियर/ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल/ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से संपर्क करें।

मार्केटिंग मैनेजमेंट में पत्राचार माध्यम से डिप्लोमा पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

-वरुण मोरे, इछावर (सीहोर)

पत्राचार माध्यम से मार्केटिंग मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम भोज मुक्त विश्वविद्यालय रेडक्रॉस भवन, शिवाजी नगर, भोपाल में उपलब्ध है।

बायो केमेस्ट्री में एमएससी करने के बाद करियर के क्या अवसर हैं?

-शकुंतला सिंह, इंदौर

फूड ड्रिंक्स फार्मास्युटिकल्स एवं एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में इस विषय के जानकारों की माँग बराबर बनी रहती है। इसके अलावा मेडिकल रिसर्र्च एंड डेवलपमेंट, टीचिंग एवं कंसल्टिंग में करियर बनाने के लिए पीएचडी उपयोगी होती है।

शुगर टेक्नोलॉजी का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-मनीष लांबा, कटनी।

शुगर टेक्नोलॉजी का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है-नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट, कानपुर/ नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट, पुणे/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगरकेन रिसर्च सेंटर, लखनऊ।

माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स कहाँ उपलब्ध है?

-वीरेन्द्र सक्सेना, टीकमगढ़।

माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स यहाँ उपलब्ध है- इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद, झारखंड/ बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिंदरी, बिहार/ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़।