शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2011-12
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (14:11 IST)

अवसंरचना क्षेत्र के लिए 2,14,000 करोड़

अवसंरचना क्षेत्र के लिए 2,14,000 करोड़ -
सरकार ने वर्ष 2011-12 में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के लिए 214000 करोड़ रुपए से अधिक के आवंटन का प्रस्ताव किया है जो चालू वर्ष के आवंटन की अपेक्षा 23.3 प्रतिशत अधिक है। यह सकल बजटीय सहायता व्यय का 48.5 प्रतिशत है।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विकास की गति में सुधार लाने में अवसंरचना का स्थान महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि अवसरंचना परियोजना को दीर्घावधि वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने आईआईएफसीएल की स्थापना की है।

उन्होंने कहा कि बजट 2009-10 में घोषित वित्तपोषण योजना कार्यान्वित कर दी गई है और सात परियोजनाओं को 1500 करोड़ रुपए के ऋण से मंजूरी दी गई है। वर्ष 2011-12 के दौरान 5000 करोड़ रुपए की एक अन्य परियोजना को मंजूरी दे दी जाएगी। (भाषा)