शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

कानूनी पचड़े में फंस सकती है ‘रागिनी एमएमएस’

दिल्ली की दीपिका के एमएमएस पर आधारित है फिल्म

कानूनी पचड़े में फंस सकती है ‘रागिनी एमएमएस’ -
दिल्ली की लड़की दीपिका की असल कहानी पर बनी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ के निर्माता को कानूनी दाँवपेंच से गुजरना पड़ सकता है। दीपिका का कहना है कि ‘रागिनी एमएमएस’ के निर्माता फिल्म के प्रदर्शन से पहले उन्हें फिल्म दिखाएँ।

दिल्ली के बहुचर्चित एमएमएस कांड पर बनी यह फिल्म अपने कुछ अश्लील दृश्यों के चलते सुर्खियों में है। फिल्म की कहानी दिल्ली की एक 22 वर्षीय उस लड़की पर आधारित है जिसके ब्वॉयफ्रेंड ने चोरी छिपे उसके साथ बिताए कुछ अतरंग क्षणों को कैमरे में कैद कर लिया था।

दीपिका अभी इस हादसे से उबर ही रही थी कि फिल्मकार एकता कपूर ने उससे मुलाकात की और उसकी रियल कहानी को रागिनी एमएमएस के माध्यम से रील में कैद करने का फैसला किया। इस बाबत दीपिका ने बालाजी फिल्म के साथ एक अनुबंध भी किया हुआ है। फिलहाल दीपिका चाहती है कि फिल्म को प्रदर्शित करने से पहले उन्हें दिखाई जाए।

दीपिका ने बताया ‘‘मुझे पटकथा दिखाई गई, मैंने उसे पढ़ा भी। मैं पटकथा से संतुष्ट थी, लेकिन पटकथा में और पर्दे पर जो कहानी उतारी गई है उसमें अंतर है। ऐसे में मैं इस बाबत कानूनी सलाह ले रही हूँ।’’

दीपिका ने कहा ‘‘ मैंने एकता से कहा कि मैं फिल्म देखना चाहती हूँ। मैं बालाजी फिल्म के कार्यालय भी गई, लेकिन वहाँ लोगों ने कहा कि फिल्म अभी तैयार नहीं है जबकि फिल्म को अगले सप्ताह प्रदर्शित होना है। बालाजी के साथ मैंने जो अनुबंध किया है उसके मुताबिक फिल्म प्रदर्शित करने से पहले मुझे दिखाई जाएगी।(भाषा)