बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

अजमेर शरीफ दरगाह सालगिरह पर प्रसून ने लिखा ‘ख्वाजा का इशारा..’

अजमेर शरीफ दरगाह सालगिरह पर प्रसून ने लिखा ‘ख्वाजा का इशारा..’ -
राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके गीतकार प्रसून जोशी ने अजमेर की हजरत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह की 801वीं सालगिरह के खास मौके पर ‘ख्वाजा का इशारा’ मुखरे से एक कलाम लिखा है। प्रसून ने एक बयान में कहा, ‘‘बचपन से ही अजमेर शरीफ के साथ मेरा खास जुड़ाव रहा है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे यह मौका मिला।’’

‘ख्वाजा का इशारा’ मुखड़े से लिखा गया यह कलाम 12 अप्रैल की शाम अजमेर में एक भव्य शो में जारी किया जाएगा। प्रसून ने हिंदवी (हिंदी और उर्दू का मेल) में यह कलाम लिखा है। हिंदवी भाषा शुरुआती दिनों में इस्तेमाल की जाती थी। जानेमाने पार्श्व गायक सोनू निगम ने इस गाने को गाया है जबकि साजिद-वाजिद ने संगीत दिया है।

‘तारे जमीं पर’ फिल्म में ‘मेरी मां’, ‘फना’ में ‘चांद सिफारिश’ जैसे सुपरहिट गाने लिख चुके प्रसून ने बताया, ‘‘जैसा कि कहा जाता है, यह ऐसा हुक्म है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता। राजस्थान सरकार में मंत्री बीना काक के साथ हुई प्रेरणादायी बातचीत के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने इस काम में अहम भूमिका निभाई।’’

‘ख्वाजा का इशारा’ गाने को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों अजमेर के अकबरी किला में जारी किया जाएगा।(भाषा)