शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. ग्लैमर दुनिया
Written By ND

आमिर-सलमान से संबंध अच्छे हैं : असिन

आमिर-सलमान से संबंध अच्छे हैं : असिन -
WD


'गजनी' जैसे धमाके के साथ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली असिन का करियर उसके बाद से मानो थम-सा गया है। 'गजनी' के बाद बॉलीवुड में उनकी मात्र दो ही फिल्में आई हैं: 'लंदन ड्रीम्स' और 'रेडी'। 'लंदन ड्रीम्स' जहाँ बुरी तरह फ्लॉप हुई, वहीं 'रेडी' ने जबरदस्त कामयाबी पाई।

दिक्कत यह है कि जिस प्रकार 'गजनी' का श्रेय आमिर के ही खाते में दर्ज हुआ, उसी तरह 'रेडी' की सफलता पूरी तरह सलमान के खाते में गई। दो-दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होने के बाद भी असिन की गिनती टॉप हीरोइनों में नहीं होती, तो इसके लिए कुछ हद तक वे स्वयं ही जिम्मेदार हैं।

उनमें न तो टॉप पर पहुँचने की महत्वाकांक्षा नजर आती है और न ही इंडस्ट्री की सामाजिकता निभाने की इच्छा। जब-तब उनका नाम किसी-न-किसी विवाद में जरूर सामने आता है, जिससे उनकी छवि बेवजह भाव खाने वाली, झगड़ालू अभिनेत्री के रूप में बनती जा रही है। यह भी एक कारण है कि निर्माता उनसे दूरी बनाए रखते हैं।

फिलहाल उनके हाथ में केवल दो बॉलीवुड फिल्में हैं : 'हाउसफुल-2' तथा 'बोल बच्चन'। 'हाउसफुल-2' में जहाँ दर्जन भर सितारों की भीड़ है, वहीं 'बोल बच्चन' में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और प्राची देसाई भी हैं। यानी अगर ये फिल्में चल भी गईं तो इसका श्रेय असिन को मिलने से रहा।

बीते दिनों असिन उस समय विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने दावा किया कि निर्देशक संजय गुप्ता ने उन्हें अपनी फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' ऑफर की थी और उनके इंकार के बाद ही यह रोल कंगना रानावत को दिया गया।

संजय ने इसका खंडन करते हुए यहाँ तक कह दिया था कि असिन 'मतिभ्रम' का शिकार हो गई हैं। असिन ने इस पर पलटवार करते हुए कह दिया कि संजय अपनी फिल्म के प्रचार के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं और मुझे इस प्रचार अभियान में शामिल नहीं होना...।

एक अन्य मामला नील नितिन मुकेश से जुड़ा है। काफी समय से चर्चाएँ सुनने में आ रही हैं कि नील और असिन में 'कुछ' चल रहा है। दोनों ने इन अफवाहों का खंडन किया है। पिछले दिनों एक अवॉर्ड फंक्शन में सबको आश्चर्य हुआ जब नील और असिन ने आपस में अजनबियों जैसा व्यवहार किया। तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों के कारण ऐसा किया या फिर सचमुच दोनों में कोई खटपट हो गई है।

असिन ने जहाँ आमिर खान के साथ 'गजनी' की, वहीं सलमान के साथ उन्होंने 'लंदन ड्रीम्स' तथा 'रेडी' की हैं। वे बताती हैं कि इन दोनों ही खानों के साथ उनके संबंध अच्छे हैं लेकिन इन संबंधों की बदौलत वे फिल्में हासिल नहीं करना चाहतीं।

साथ ही वे स्पष्ट करती हैं कि वे किसी खेमे में नहीं हैं और शाहरुख के साथ भी काम करना चाहेंगी... अगर कोई अच्छा ऑफर आया तो। पिछले दिनों रितेश और जेनेलिया की शादी में जब शाहरुख ने एंट्री ली, तो असिन झट से उनके पास जा खड़ी हुईं और फोटोग्राफरों से कहा कि हमारा फोटो खींचिए।

अपनी उम्र की अन्य युवतियों की तरह असिन भी फैशन में दिलचस्पी रखती हैं और तरह-तरह के कपड़े ट्राय करना चाहती हैं। वे कहती हैं कि मैं कोई ट्रैंड फॉलो नहीं करती, मैं तो वही पहनना पसंद करती हूँ जो मुझ पर फबे। लाल और काला रंग उन्हें पसंद है। वे बैग खरीदने की शौकीन हैं और अब तक ढेरों बैग खरीद चुकी हैं।

असिन कहती हैं,'पहले मैं वही पहन लेती थी जो मेरे डिजाइनर मेरे लिए बना देते थे लेकिन अब मैं खुद अपने कपड़ों में दिलचस्पी लेने लगी हूँ। मैं डिजाइनर के साथ बैठकर तय करती हूँ कि मेरे लिए क्या कपड़े बनाने हैं।' कपड़ों के अलावा अगर असिन को किसी चीज का क्रेज है, तो वह हैं खिलौने। खास तौर पर सॉफ्ट टॉयज की तो वे दीवानी हैं। उन्होंने इतने खिलौने खरीद रखे हैं कि उनके घर का एक कमरा केवल खिलौने रखने के काम आता है! यानी यह कमरा असिन की आगामी फिल्म 'हाउसफुल-2' के नाम को साकार कर रहा है।

- संगीता देशलहरा