बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

सितारों को सताती भविष्य की चिंता

सितारों को सताती भविष्य की चिंता -
- चंद्रकांत शिंदे

आज के बॉलीवुड सितारे अन्य व्यवसायों में निवेश को लेकर खूब सजग हो गए हैं। आर्थिक भविष्य के प्रति इस जागरूकता ने इतना तो तय कर ही दिया है कि इन्हें भगवान दादा या उनके जैसे अन्य कलाकारों की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा जो अपने अंतिम दिनों में कंगाल हो गए थे।


बॉलीवुड ऐसे अनेक सितारों का गवाह है जो कभी सफलता और ऐश्वर्य के शिखर से फिसल कर गुमनामी और फाकाकशी के गर्त में डूब गए। भगवान दादा का ही उदाहरण लें। 'अलबेला' से जबर्दस्त सफलता का स्वाद चखने वाले भगवान दादा बोरियों में पैसे घर ले जाते थे। उनके बंगले की अलमारियाँ नोटों से भरी रहतीं। हालाँकि एक समय आया कि दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाने पड़े और मौत हुई तो दोस्तों की दया से उनका अंतिम संस्कार हुआ।

शायद यही वजह है कि आज के बॉलीवुड सितारे फिल्मों से मिले धन को अन्य व्यवसायों में निवेश को लेकर खूब सजग हो गए हैं, हालाँकि कुछ कलाकार इस निवेश की वजह से खूब फायदे में रहे हैं तो कुछ को इसे समेटना पड़ा है। बावजूद, आर्थिक भविष्य के प्रति इस जागरूकता ने इतना तो तय कर ही दिया है कि आज के कलाकारों को भगवान दादा या उनके जैसे अन्य कलाकारों की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सलमान खान ने भी फिल्म निर्माण के साथ अब आईपीएल में उतरना शायद इसलिए मुनासिब समझा है क्योंकि आईपीएल की फ्रेंचाइजी से अच्छा पैसा आ रहा है। इससे पहले शाहरुख खान ने जूही चावला के साथ मिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स तो प्रिटी जिंटा ने पंजाब किंग्स इलेवन और शिल्पा शेट्टी ने राजस्थान रॉयल्स टीम में अपनी मिल्कियत बना ही रखी है।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने साथी राज कुंदरा की वजह से व्यवसाय में कदम रखा है। पहले तो उन्होंने खुद के नाम का एस2 परफ्यूम बाजार में उतारा, फिर योगा की डीवीडी बाजार में उतारी। मुंबई में ओएसिस नाम का स्पा शुरू करने के बाद अब वह दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और चंडीगढ़ में स्पा की चेन खोलने वाली हैं। हाल ही में शिल्पा और राज ने लंदन में खानपान के क्षेत्र में मशहूर वी8 गोरमिट समूह में 33 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। शिल्पा इस समूह की शाखाएँ भारत में शुरू करना चाहती हैं।

अभिनेता बनने के बावजूद सुनील को अपना पुराना व्यवसाय याद है। उन्होंने अपनी होटल की चेन आगे बढ़ाई। चर्नी रोड पर अपने होटल की बाबत सुनील बताते हैं कि मेरा मुख्य व्यवसाय तो होटल ही है। मैं पिता के इस कारोबार को और सफल बनाना चाहता हूँ। सुनील ने इसके साथ ही गारमेंट व्यवसाय में भी कदम रखा है। मिसचीफ नाम से उन्होंने कपड़ों के दुकानों की चेन शुरू कर रखी है। साथ ही फिल्म निर्माण में कदम रखने के लिए पॉपकार्न एंटरटेनमेंट कंपनी की स्थापना की।

अभिनेता जीतेंद्र का भी फिल्मों में आने के पहले ज्लेवरी का व्यवसाय था जो उन्होंने जारी रखा। जीतेंद्र फिल्मों के लिए इमिटेशन ज्वेलरी पहुँचाया करते थे। एक दिन वी. शांताराम ने उन्हें राजकमल स्टूडियो में देखा और संध्या के डुप्लीकेट के रूप में मौका दिया और उसके बाद जीतेंद्र फिल्मों में सक्रिय हो गए। जीतेंद्र आज भी अपने पुराने व्यवसाय को नहीं भूले हैं। वह कहते हैं, 'इमिटेशन ज्वेलरी का हमारा पुराना व्यवसाय है और इसी से हम आगे बढ़े हैं। इसे हम कैसे भूल सकते हैं।'

सुनील शेट्टी होटल उद्योग से फिल्मों में आए तो मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों के पैसे से 1980 में ही ऊटी में शानदार होटल शुरू कर होटल के व्यवसाय में कदम रखा। बीच में जब वह फिल्मों में काम नहीं मिलने की वजह से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे थे तब होटल व्यवसाय से उन्हें अच्छा-खासा संबल प्रदान किया।

जब पहली बार ऊटी स्थित उनके होटल जाना हुआ तो वह मिलने आए और पूरा होटल घुमा कर दिखाया था। उसी दौरान बातचीत में उन्होंने बताया, 'इस होटल की वजह से ही मैं बुरे वक्त में खड़ा रह पाया और आज भी तन कर खड़ा हूँ। अगर होटल का व्यवसाय नहीं होता तो पता नहीं मेरा क्या होता? एक तरह से देखा जाए तो बॉलीवुड के कलाकारों को व्यवसाय की नई राह दिखाने वाले मिथुन ही पहले कलाकार हैं।

धर्मेंद्र ने दोस्तों के कहने पर जुहू में रिकॉर्डिंग स्टूडियो शुरू कर व्यवसाय में कदम रखा। उसके बाद उन्होंने विजेता फिल्म्स की स्थापना कर फिल्म निर्माण में भी कदम रखा लेकिन उनके बेटे बॉबी देओल ने फिल्म से जु़ड़े व्यवसाय के बदले होटल उद्योग में कदम रखना ज्यादा सही समझा है। अंधेरी में उन्होंने अपना पहला होटल शुरू किया जो इस समय बॉलीवुड का हॉट स्पॉट बन गया है।

राजेश खन्ना ने भी समय की नब्ज पहचानते हुए पाँच वर्ष पहले 2004 में लॉटरी के व्यवसाय में कदम रखा। मशहूर गायक सुरेश वाडेकर और प्रकाश मेहरा के साथ मिल कर राजेश खन्ना ने लॉटरी का व्यवसाय शुरू किया जो आज अच्छा-खासा फल-फूल रहा है। राजेश खन्ना को इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी हो रही है। इस व्यवसाय में राजेश खन्ना के पार्टनर सुरेश वाडेकर ने इसके अलावा फिल्मों और संगीत से हुई अपनी कमाई को मुंबई के जुहू इलाके में एक संगीत स्कूल की स्थापना में लगाया है।

जॉन अब्राहम ने भी जींस बनाने वाली एक कंपनी के साथ मिल कर खुद के जींस का एक ब्रांड बाजार में उतारकर व्यवसाय में कदम रख दिया है। जॉन ने अपने उत्पाद की लांचिंग के वक्त बातचीत में कहा था, अभिनेता का कॅरिअर ज्यादा लंबा नहीं होता। जब तक काम है तब तक चलेगा, लेकिन जब काम मिलना बंद हो जाएगा उस समय का ध्यान में रखकर तो कुछ करना ही पड़ेगा। इसीलिए अभी से उसकी तैयारी कर रहा हूँ।'

जॉन की तरह ही बिपाशा का भी ऐसा ही मानना हैं । यही वजह है कि वह भी खुद का होटल शुरू करना चाहती हैं। बिपाशा कहती हैं, 'मैं पूरी जिंदगी अभिनेत्री बन कर नहीं रह सकती। भविष्य के बारे में कुछ तो सोचना पड़ेगा ही।'

सिर्फ बिपाशा ही नहीं बल्कि सुष्मिता सेन भी ऐसा ही सोचती हैं। फिल्मों से रिटायर होने के बाद कुछ काम हाथ में रहे इसलिए उन्होंने खुद के बैनर की स्थापना की है। इसके तहत वह फिल्मों के निर्माण के साथ-साथ होटल उद्योग में भी कदम रखने वाली हैं।

बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकार या तो फिल्मों में पैसा लगाते हैं या होटल उद्योग में क्योंकि दोनों ही व्यवसाय बहुत हद तक सुरक्षित माने जाते हैं। बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रंजीत ने मुंबई से थोड़ी ही दूर एक स्कूल में अपना धन लगाया है जो सफल है।

यूँ अमिताभ बच्चन ने भी व्यवसाय शुरू किया था लेकिन बुरी तरह विफल हुए और उन्हें अपनी कंपनी दीवालिया घोषित करनी पड़ी। दो वर्ष पहले अमिताभ ने फिर से अपनी कंपनी को नए सिरे से शुरू किया है। जाहिर है, सफलता और विफलता के बीच फिल्मी सितारे फिल्म से इतर अन्य व्यवसायों में भाग्य आजमाने में ही सुरक्षित भविष्य देखते हैं।

सलमान भी शायद इसीलिए आईपीएल में अपना दाँव आजमाना चाह रहे हैं। इस मामले में सलमान अंतिम सितारे नहीं होंगे, उनके बाद भी सितारे अपने भविष्य को लेकर जागरूक रहेंगे।