शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. हेयर कलरिंग टि‍प्‍स
Written By WD

हेयर कलरिंग टि‍प्‍स

Hair Coloring Tips In Hindi | हेयर कलरिंग टि‍प्‍स
ND
किसी सैलून में जाकर काफी ज्यादा पैसे खर्च करके कलर करवाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। आप चाहें तो घर पर ही अपने बालों को कलर कर सकती हैं।

1. बालों को कलर करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल कर रही हों, तब भी हाथों में दस्ताने पहनकर ही बालों में कलर लगाएँ।

2. बालों में कलर करने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें और उन्हें अच्छी तरह सुलझा लें। इसके बाद बालों को दो भागों में विभाजित करके बालों में धीरे-धीरे कलर लगाएँ।

ND
3. कंघी के एक सिरे से बालों को उठाते हुए बालों में कलर लगाएँ।

4. बालों की नई बढ़त में अच्छी तरह से कलर लगाएं। बालों के जिस हिस्से में पहले से कलर है, उस हिस्से और जड़ों के बीच में मिलाकर कलर लगाएं।

5. कलरिंग के पाउच या डिब्बे पर लिखी कलर लगाने की विधि और निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसके अनुसार बालों में कलर लगाएं।