शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. ब्यूटी टिप्स : गर्मियों के स्पेशल फेसपैक
Written By WD

ब्यूटी टिप्स : गर्मियों के स्पेशल फेसपैक

समर सीजन में बनी रहे ब्यूटीफुल स्किन

Hindi Beauty Tips | ब्यूटी टिप्स : गर्मियों के स्पेशल फेसपैक
इन चिलचिलाती गर्मियों में आप अपनी त्वचा को कैसे कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से दूर रख सकते हैं, इसके आसान से उपाय खास आपके लिए। जरूर आजमाएं गर्मियों के स्पेशल फेसपैक और क्लींजिंग टिप्स -

FILE

25 मिली ग्लिसरीन और 25 मिली शुद्ध गुलाब जल में 5 ग्राम सल्फर पावडर मिलाएं। इस लेप को रात में चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे पर लगाकर छोड़ दें। सबेरे पानी से चेहरा धोएं। इस लेप से एक हफ्ते में आप एक्ने की प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं। बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए सप्ताह में 3 बार इसे लगाएं।

FILE

संतरे के 20 ग्राम सूखे छिल्के, 5 ग्राम सूखे नीम के पत्ते लें और इन्हें पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में 5 ग्राम चूर्ण, चंदन चूर्ण और आटा मिलाएं। इस मिश्रण में 5 मिली बादाम तेल और इतनी ही मात्रा में तिल का तेल मिलाएं। अब इस उबटन को रातभर चेहरे पर लगाए रखें और सबेरे पानी से धो दें। इस उबटन को हफ्ते में 3-4 बार लगाएं।

FILE


गुलाब पत्तियों, सेना, नीम, तुलसी और कासनी की 3 ग्राम (प्रत्येक) पत्तियों को उबालें। इस मिश्रण को छानकर इसमें चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को हर रात सोने से पहले पिएं और आपको 15 दिनों में ही फर्क दिखाई देने लगेगा।

FILE

समाप्त