बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. गर्म मौसम में ताजे फूलों सी खिल जाएं
Written By WD

गर्म मौसम में ताजे फूलों सी खिल जाएं

रंगत निखारे घरेलू ब्यूटी टिप्स

Hindi Beauty Tips | गर्म मौसम में ताजे फूलों सी खिल जाएं
चेहरे और बदन की त्वचा के पोषण के लिए गाजर को कद्दूकस करके अच्छी तरह से पीस लें। इसमें जरा सा शहद मिलाकर त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है क्योंकि गाजर में विटामिन-ए पर्याप्त मात्रा में होता है।

FILE



चेहरे की त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए पपीते के पल्प का पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर मलें। दस मिनट बाद चेहरा धो लें। इसे कुछ महीने तक इस्तेमाल करने पर झांइयां और कालापन भी मिट जाता है,साथ ही दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

FILE



होंठों के सौंदर्य और कोमलता बरकरार रखने के लिए गुलाब की हरी पत्तियों में थोड़ा दूध मिलाकर अच्छी तरह से बारीक पीस लें। इस पेस्ट को होंठों पर और चेहरे पर भी लगाएं।

FILE


इससे होंठों पर निखार आ जाएगा और चेहरे की रंगत भी आकर्षक हो जाएगी।


त्वचा को सुंदर बनाने के लिए संतरे के छिलकों के पाउडर में एक चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ सप्ताह के प्रयोग से त्वचा निखर उठती हैं।

FILE


खीरे के रस में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे भी त्वचा सुंदर बनती है।

समाप्त