बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. ‍सफर के दौरान त्वचा की सुरक्षा
Written By WD

‍सफर के दौरान त्वचा की सुरक्षा

Skin Care during Travel | ‍सफर के दौरान त्वचा की सुरक्षा
ND
ND
सफर के दौरान थकान, प्रदूषण व धूप के संपर्क में रहने से आपकी त्वचा मुरझाई सी लगने लगती है। अपनी त्वचा की खोई रौनक लौटाने के लिए और तरोताजा रहने के लिए आप निम्न उपाय करें -

यदि आप घूमने फिरने के शौकीन है और आप ट्रेकिंग पर या समुद्री तट पर जाने का प्लॉन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी सौंदर्य प्रसाधन होगा सनस्क्रीन लोशन, जिसे साथ ले जाना कभी ना भूलें।

धूप में जाने के 20 मिनट पहले चेहरे व अपने शरीर के खुले हिस्सों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन लोशन लगा लें।

सफर के दौरान अपने चेहरे को बार-बार ठंडे पानी से धोएँ।

चेहरा धोने के लिए साबुन के स्थान पर फेस वॉश का इस्तेमाल करे तो बेहतर होगा।

र के दौरान अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए आप 'वाटर बेस्ड ॉइश्चराइजर' का प्रयोग कर सकते हैं।