गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2014 (22:48 IST)

यौन रोगों से लड़ेगा 40 फीट का कंडोम!

यौन रोगों से लड़ेगा 40 फीट का कंडोम! -
चिली की राजधानी सैंटियागो के पास एक उपनगर के बीचों-बीच एक विशाल कंडोम बनाया गया है। इसका निर्माण यौन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय मेयर के शुरू किए गए अभियान के तहत ने किया गया है।
BBC

ला फ्लोरिडा में बनाया गया तोतिया रंग का यह ढांचा 12 मीटर (40 फीट) ऊंचा है। 'सैंटियागो टाइम्स' के अनुसार दक्षिणपंथी मेयर रोडोल्फो कार्टर का कहना है कि इसका उद्देश्य यौन संक्रमण रोगों और किशोरावस्था में अनचाहे गर्भधारण से बचना है।

कार्टर ने ला सेगुंडा वेबसाइट को बताया कि जिले में 17 फीसदी गर्भवती महिलाएं 19 साल से कम उम्र की होती हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोस के संपन्न इलाकों के मुकाबले ला फ्लोरिडा में किशोरावस्था में गर्भधारण के मामले दोगुने हैं।

भांग की खेती : इससे पहले सुरक्षित यौन संबंधों के अभियान कार्टर के दल सामाजिक रूप से रूढ़िवादी इंडिपेंडेंड डेमोक्रेटिक यूनियन (यूडीआई) में पसंद नहीं किए गए हैं।

लेकिन ला फ्लोरिडा के मेयर जोर देकर कहते हैं कि इस अभियान का पारंपरिक मूल्यों से कोई विरोधाभास नहीं है, 'न तो यह कोई नैतिक मुद्दा है और न ही ध्यानाकर्षण की कोशिश है।'

उन्होंने कहा, 'यह कंडोम लोगों के विवेक को झकझोरेगा और हमें व्यावहारिक समाधानों पर काम करने को प्रेरित करेगा।'

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सामान्यतः सकारात्मक ही रही है। हालांकि एक यूजर ने टिप्पणी की, 'अब इसके बाद क्या, सैंटियागो के ऊपर उड़ता हुआ शुक्राणु।'

ऐसा भी नहीं है कि कार्टर का सुरक्षित सेक्स अभियान ही एकमात्र ऐसा कार्यक्रम हो जिसे लेकर रूढ़िवादियों को ऐतराज हो- उनकी योजना ला फ्लोरिडा के कैंसर पीड़ितों के लिए भांग की खेती करवाने की भी है।

उन्होंने राष्ट्रपति मिशेल बैशेलेट से भांग को चिली की हार्ड ड्रग्स की सूची से हटाने की मांग की है।