गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
  6. तालिबान के वीडियो में मृत बैतुल्ला
Written By BBC Hindi

तालिबान के वीडियो में मृत बैतुल्ला

Baitullah Mehsud | तालिबान के वीडियो में मृत बैतुल्ला
पाकिस्तान में तालिबान ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें संगठन के पूर्व नेता बैतुल्ला महसूद को मृत दिखाया गया है।

BBC
BBC
बीबीसी को जो वीडियो मिला है, उसमें पाकिस्तान में तालेबान के प्रमुख रहे बैतुल्ला महसूद का शव एक कमरे में पड़ा हुआ दिखाया गया है। अभी यह नहीं पता चला है कि यह वीडियो कब लिया गया था। महसूद छह अगस्त को दक्षिणी वजीरिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

ड्रोन हमले : वजीरिस्तान में अब भी ड्रोन विमानों के जरिए मिसाइल हमले हो रहे हैं और अधिकारियों के अनुसार उत्तरी वजीरिस्तान में ताजा हमलों में छह लोग मारे गए हैं।

खुफिया अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास अल कायदा और तालिबान के ठिकानों पर यह तीसरा हमला था।

इससे पहले मंगलवार को दक्षिणी और उत्तरी वजीरिस्तान में हुए अलग अलग मिसाइल हमलों में नौ संदिग्ध चरमपंथी मारे गए थे।

महसूद की मौत के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी दी थी लेकिन तालेबान ने महसूद को घायल या मृत मानने में तीन हफ्ते लगाए थे।


अभी यह साफ नहीं है कि किसने बैतुल्ला से जुड़ा यह वीडियो जारी करने का फैसला किया है। बैतुल्ला की मौत के बाद अगस्त महीने में हकीमुल्ला महसूद को पाकिस्तान में तालिबान का प्रमुख बनाया गया था।

इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता सैदय शोएब हसन का कहना है कि वीडियो में बैतुल्ला का शव जमीन पर पडा हुआ है और चारों और शांति है।

वीडियो में बैतुल्ला के पूरे शरीर पर कफन है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उनके शरीर पर चोटें हैं या नहीं। उनकी नाक पर कुछ खरोचें देखी जा सकती है, लेकिन चेहरे पर चोट का कोई निशान भी नहीं है।

इस वीडियो में एक व्यक्ति शव के पास बैठा है और अत्यंत दुखी है। दो मिनट के इस वीडियो में आवाजें बहुत कम है और केवल दो शब्द बोले गए हैं। एक आवाज जो संभवत: वीडियो बनाने वाले की है वो कहती है कि अगर कोई नेता था तो फिर कुछ तैयारियाँ होनी चाहिए।

कुछ देर बाद यही आवाज कहती है कि अल्लाह उन क्रूर लोगों का नाश करे जो किसी को मारने के लिए राइफल का इस्तेमाल नहीं करते और पता नहीं किस चीज का इस्तेमाल करते हैं।

पाकिस्तान की सरकार ड्रोन हमलों की सार्वजनिक निंदा करती रही है और कहती रही है कि इससे अमेरिका विरोधी भावनाएँ भड़कती हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान गुप्त रूप से इस तरीके का समर्थन करता है।