गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi
Last Modified: गुरुवार, 10 मार्च 2011 (19:05 IST)

9/11 का नया वीडियो जारी

9/11 का नया वीडियो जारी -
BBC
न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का नया वीडियो सामने आया है जो पुलिस के हेलीकॉप्टर से शूट किया गया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास था जो पहला टावर गिरते ही हट जाता है।

इस वीडियो में हेलीकॉप्टर में मौजूद पुलिस अधिकारी की भी आवाज है जो कहता है, ‘देखो-देखो वो पूरा ही गिर रहा है। पूरा टावर ही टूट गया।’ नौ सितंबर के हमलों का यह नया वीडियो अमरीकी सरकार ने जारी किया है।

पहले टॉवर के गिरने के बाद हवा में न्यूज टीवी के हेलीकॉप्टरों के जाने की भी पाबंदी थी और पुलिस का हेलीकॉप्टर पहले टावर में फँसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान ये वीडियो बना है।

टावर के ढाँचे के गिरने की जाँच कर रही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड्स एंड टेक्नोलॉजी (एनआईएसटी) को ये वीडियो न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने दिया था। एनआईएसटी ने सूचना की आजादी के अधिकार के तहत दायर एक अर्जी के तहत यह वीडियो रीलिज किया है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावरों के गिरने में करीब 2800 लोगों की मौत हो गई थी।