बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

जानिए शेवरले एंजॉय की खूबियां...

जानिए शेवरले एंजॉय की खूबियां... -
PR

शेवरले जल्द ही भारतीय मार्केट में नया एमपीवी लाने जा रही है। कंपनी 9 मार्च को एंजॉय लांच करने जा रही है। ऐसे माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में आने वाली इस कार को छ: वैरिएंट में लांच किया जा सकता है।

आगे पढ़ें, क्या होगी एंजॉय की कीमत


PR

एंजॉय की कीमत 6 से 8 लाख (एक्स शो रूम) कीमत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारतीय कार प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए इस का को हाई लेवल पर बनाया जा रहा है। इस कार में 1.3 लीटर डीजल और 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन हो सकता है।

आगे पढ़ें, एंजॉय बनेगी फैमिली कार...


PR

एंजॉय जरूरत के अनुसार सात या आठ सीटर वैरिएंट में मिल सकेगी। एंजॉय में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्री‍ब्यूशन (ईडीबी) और दो एयरबैग्स रहेंगे। 1.4 लीटर इंजन में S-TEC II इंजन और 104 पीएस पॉवर, 131 एनएम टॉर्क और 1.3 लीटर डीजल में 77.5 पीएस और 188 एनएम टार्क रहेगा। दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।
(Photo courtesy : chevrolet.co.in )