शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ऑडी, मर्सिडीज ने कीमतें 3.82 लाख रुपए तक घटाईं

ऑडी, मर्सिडीज ने कीमतें 3.82 लाख रुपए तक घटाईं -
PR
नई दिल्ली। अंतरिम बजट 2014.15 में वाहनों पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के बाद जर्मन कार कंपनी ऑडी और मर्सिडीज बेंज ने कीमत में 3.82 लाख रुपए तक क कटौती की मंगलवार को घोषणा की, जबकि वाहन कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दाम घटाने का इरादा जताया।

जापानी कार कंपनी निसान ने कहा कि भारत में उसकी कारों के दाम 4..6 प्रतिशत तक नीचे किए जा सकते हैं। जनरल मोटर्स, टोयोटा और डीएसके ह्योसंग सहित अन्य वाहन कंपनियों ने कहा कि वे कीमत घटाने के बारे में विचार कर रही हैं, लेकिन कीमत में कितनी कमी की जाएगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

आडी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी क्यू.7 की कीमत 3.82 लाख रुपए घटाकर 78.28 लाख रुपए कर दिया। वहीं क्यू.5 की कीमत 2.22 लाख रुपए घटाकर 45.72 लाख रुपए कर दी गई है। इसी तरह, मर्सिडीज.बेंज ने भी अपनी एसयूवी जीएल.क्लास की कीमत में 2 लाख रुपए और सी.क्लास की कीमत में 55,000 रुपए की कमी की है। (भाषा)