शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

आया बैटरी से चलने वाला सूटकेस स्कूटर

आया बैटरी से चलने वाला सूटकेस स्कूटर -
बीजिंग। चीन के एक युवक ने बैटरी से चलने वाला सूटकेस स्कूटर बनाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य चीन के रहने वाले किसान लियांगकाई ने अपने इस अनोखे स्कूटर का प्रदर्शन चांग्शा ट्रेन स्टेशन से घर तक की सवारी कर इसका प्रदर्शन किया।

PR

लियांगकाई को इसे बनाने में करीब 10 वर्ष लगे। लियांगकाई इससे पहले कार सेफ्टी सिस्टम का आविष्कार बना चुके हैं। इस आविष्कार के लिए उन्हें 1999 में अमेरिका की तरफ से पुरस्कार मिल चुका है।

अगले पन्ने पर, कैसे चलता है यह स्कूटर...


PR
इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि लगेज के बीच में ही खड़ा होकर चालक हैंडल को पकड़ सकता है और ब्रेक, गियर व लाइट्स को नियंत्रित कर सकता है। वे जब पुरस्कार लेने अमेरिका गए थे, उनका सूटकेस चोरी हो गया था तब उन्हें इस तरह के स्कूटर बनाने का आइडिया आया।

जीपीएस सिस्टम से लैस 7 किलोग्राम वजनी सूटकेस स्कूटर में दो लोग सवारी कर सकते हैं। यह स्कूटर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह 50-60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। अगर यह चोरी हो जाए तो इसमें एक अलार्म भी लगा है। इसकी बैटरी को समय समय पर चार्ज करना भी जरूरी है। (एजेंसियां)