शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रेनो 60,000 से अधिक कारें चीन से वापस लेगी

रेनो 60,000 से अधिक कारें चीन से वापस लेगी -
फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने ईंधन गॉज सेंसर में दिक्कत की वजह से चीन को निर्यात की गई 60,000 कारों को बाजार से वापस लेना शुरू कर दिया है।

चीन के उपभोक्ता गुणवत्ता नियामक के हवाले से मीडिया ने यह खबर दी है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इससे 2008 से 2012 के दौरान विनिर्मित 61,508 कोलियोस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन प्रभावित होंगे।

खबरों में कहा गया है कि ईंधन का स्तर बताने वाला सेंसर सही रीडिंग नहीं दे पा रहा है और यह असुरक्षित है। यह पहला मौका नहीं है कि चीन में कोलियोस के सामने समस्या आई है।

दुनिया के शीर्ष कार बाजार में रेनो चीन की डॉन्गफेंग मोटर के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये वापसी की कोशिश कर रही है। पिछले महीने वेल्डिंग संबंधी दिक्कत की वजह से 5,000 कोलियोस वाहन वापस लिए गए थे। इससे पहले दिसंबर, 2011 में रेनो ने स्टीयरिंग समस्या की वजह से 1,400 वाहन वापस लिए थे। (भाषा)