गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  6. शनि के प्रकोप से बचने के 10 सरल उपाय
Written By WD

शनि के प्रकोप से बचने के 10 सरल उपाय

शनिदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें

Shani ke Upay | शनि के प्रकोप से बचने के 10 सरल उपाय
शनि न्याय के देवता माने जाते हैं, न्याय का नाता धर्म के पालन से है और अच्छे-बुरे कर्म न्याय का आधार होते हैं। मान्यता है कि शनि प्रत्येक मनुष्य को उसके पाप-पुण्य और कर्मों के आधार पर ही कृपा करते हैं एवं दण्डित भी।

ऐसे में शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है। आइए देखते हैं इससे बचने के सरल उपाय...।

* प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।


FILE


* शनिवार, मंगलवार को हनुमानजी को चमेली के तेल का दीप जलाएं, दर्शन का लाभ लें।

FILE


* शनि की वस्तुओं का दान ग्रहण नहीं करें।


FILE


* चार, पांच, छह, सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।


FILE


* मंगलवार, शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।


FILE


* शनिदेव का सरसों के तेल एवं काले तिल से अभिषेक करें।


FILE


* काले घोड़े की नाल का छल्ला शनिवार के दिन मध्यमा अंगुली में धारण करें।


FILE


* गरीबों, असहायों को काला कंबल सप्तधान्य, काले वस्त्र दान करें।




* शनिवार को व्रत रखें, शनिदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें।




* कटैला जमुनिया, नीलम धारण करें। ज्योतिष गणना के बाद।

इनमें से एक या दो क्रिया करने मात्र से शनि देव के कोप भाजन होने से बचा जा सकता है