गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
Written By WD

बुखार निवारण का गंडा

बुखार निवारण का गंडा -
1. रविवार के दिन अपामार्ग की जड़ उखाड़कर लाएँ।
2. इसे सफेद सूत के सात धागों में लपेटकर गंडा तैयार करें।
3. गंडे को रोगी के बाजू में (स्त्री के बाएँ और पुरूष के दाएँ बाजू में) बाँध दें। इससे हर प्रकार का मामूली बुखार ठीक हो जाएगा।

ध्यान दें:
1. कभी बहुत कम और कभी बहुत अधिक आने वाले बुखार के रोगी के लिए काले सूत और काली तुलसी की आठ पत्तियों से गंडा बनाएँ और एक सप्ताह तक रोगी के गले में बँधा रहने दें, बुखार ठीक हो जाएगा।

2. यदि शीत बुखार हो तो रविवार को सफेद धतूरे की जड़ लाकर और सफेद सूत में पिरोकर, उसमें तीन गिरह लगाएँ तथा रोगी के दाएँ बाजू में बाँध दें। रोगी को बहुत जल्दी शीत बुखार से मुक्ति मिल जाएगी।