मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. बहीखाता खरीदने का मुहूर्त
Written By Author पं. अशोक पँवार 'मयंक'

बहीखाता खरीदने का मुहूर्त

पुष्य नक्षत्र और बहीखाता

Pushy Star | बहीखाता खरीदने का मुहूर्त
ND

दीपावली पूर्व पुष्य नक्षत्र में बहीखाता खरीद कर लाने का प्रचलन है और इस बार पुष्य नक्षत्र शुक्रवार रात्रि 25.32 से लगेगा जो शनिवार मध्यरात्रि 12.28 मिनट तक रहेगा। शुक्रवार 29 ता. की मध्यरात्रि 1.33 से 3.03 तक शुभ फिर 3.03 से 4.33 तक अमृत का चौघड़िया रहेगा।

शनिवार को प्रातः 8.02 से 9. 31 तक शुभ फिर 12.29 से चर, 12.29 से 2.58 तक लाभ फिर 2.58 से 4.27 तक अमृत का चौघड़िया रहेगा।

तत्पश्चात शाम 5.34 से रात्रि 7.04 तक लाभ, फिर 7.04 से 8.34 तक शुभ, फिर 8.34 से 10.04 तक अमृत, फिर 10.04 से 11.34 तक चर रहेगा। उपरोक्त समय पुष्य नक्षत्र के प्रारंभ से अन्त तक दिया गया है, सो व्यापारिक बन्धु अपनी-अपनी सुविधानुसार बहीखाता खरीद सकते है।