अर्जुन रामपाल और सुजैन के अफेयर की खबर पढ़ भड़के रितिक
एक अंग्रेजी अखबार ने ऐसी खबर छाप दी कि रितिक रोशन का दिमाग घूम गया। रितिक और उनकी पत्नी सुजैन जब से अलग हुए हैं कारण खोजे जा रहे हैं कि तलाक की वजह क्या है? सूत्रों का हवाला देकर छाप दिया गया कि अर्जुन रामपाल और सुजैन में नजदीकियां हैं इससे अर्जुन की पत्नी मेहर भी नाराज हैं। साथ ही मेहर और सुजैन की दोस्ती में भी पहले जैसी बात नहीं रही है।
इस खबर को पढ़कर रितिक ने ट्वीट किया कि यदि लोगों को पता चल जाए कि तुम कितनी गलत खबर छापते हो तो अखबार बिकना बंद हो जाए।
अर्जुन रामपाल ने भी ट्वीट किया इन खबरों को छापने के लिए तुम्हें कितने पैसे मिलते हैं। कौन खबर देता है। हिम्मत हो तो उन्हें सामने लाओ और मेरे परिवार से दूर रहो।