मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. समाचार
  4. world hindi confrence
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (14:44 IST)

बत्तीस साल बाद भारत में विश्व हिन्दी सम्मेलन

बत्तीस साल बाद भारत में विश्व हिन्दी सम्मेलन - world hindi confrence
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले महीने होने वाले 3 दिवसीय 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग दो से ढाई हजार मेहमानों के जुटने की संभावना है।
 
लगभग 32 साल बाद भारत में होने वाला यह सम्मेलन 10 से 12 सितंबर के बीच भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित होगा। सम्मेलन के लिए इसे 'माखनलाल चतुर्वेदी नगर' नाम दिया गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है, लेकिन अभी तक उनका आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है वहीं सम्मेलन के समापन समारोह में 12 तारीख की शाम को फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का व्याख्यान होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भी शामिल होने की संभावना है।
 
विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रहे इस आयोजन की प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद अनिल माधव दवे ने बताया कि भोपाल में इन 3 दिनों के दौरान लगभग दो से ढाई हजार देशी-विदेशी मेहमान मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के सरकारी प्रतिनिधिमंडल में 129 लोग शामिल हैं। इनके अलावा लगभग 200 आमंत्रित अतिथि और वक्ता होंगे।
 
दवे ने बताया कि कार्यक्रम में भागीदारी के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक लगभग डेढ़ हजार लोगों ने इसमें शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है।
 
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान विदेश नीति में हिन्दी, प्रशासन में हिन्दी, विज्ञान क्षेत्र में हिन्दी, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी में हिन्दी, विधि तथा न्याय क्षेत्र में हिन्दी और भारतीय भाषाएं, बाल साहित्य में हिन्दी, अन्य भाषा-भाषी राज्यों में हिन्दी, हिन्दी पत्रकारिता और संचार माध्यमों में भाषा की शुद्धता, गिरमिटिया देशों में हिन्दी, विदेश में हिन्दी शिक्षण की समस्याएं और समाधान, विदेशियों के लिए भारत में हिन्दी अध्ययन की सुविधा और देश-विदेश में प्रकाशन की समस्याएं और समाधान जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
 
दवे के मुताबिक हिन्दी सम्मेलन में हर बार की तरह इस बार भी हिन्दीभाषी विद्वानों का सम्मान किया जाएगा, हालांकि अभी तक सम्मानित किए जाने वाले अतिथियों के नाम तय नहीं हुए हैं।
 
विश्व हिन्दी सम्मेलन की संकल्पना राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा द्वारा 1973 में की गई थी। संकल्पना के फलस्वरूप समिति के तत्वावधान में प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 से 12 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित किया गया था।
 
अब तक भारत में 2 बार 1975 और 1983 में हिन्दी सम्मेलन हुए हैं। इसके अलावा 2 मॉरीशस में, 1 त्रिनिडाड एंड टोबेगो में, 1 ब्रिटेन, 1 सूरीनाम, 1 अमेरिका और 1 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ है।
 
9वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 22 से 24 सितंबर 2012 को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। (वार्ता)