शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. समाचार
  4. PM Modi to inaugarate world hindi confrence
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 अगस्त 2015 (12:09 IST)

मोदी करेंगे विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन

मोदी करेंगे विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन - PM  Modi to inaugarate world hindi confrence
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 सितंबर से होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी के साहित्यिक पक्ष की बजाय व्यावहारिक प्रयोग पर अधिक जोर होगा। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित यह सम्मेलन 10 से 12 सितंबर तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा। इस सम्मेलन का भागीदार राज्य मध्यप्रदेश है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय सम्मेलन का प्रायोजक है। 
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अनुसार इस बार के हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी के साहित्यिक पक्ष की बजाय व्यावहारिक प्रयोग पर अधिक जोर होगा। 3 दिन के इस आयोजन में विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी के साथ-साथ सरकारी कामकाज खासकर विदेश नीति में भी हिन्दी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला जाएगा।
 
सम्मेलन हिन्दी जगत के विस्तार एवं संभावनाओं पर केंद्रि‍त रहेगा जिसमें हिन्दी के विकास, प्रवासी लेखकों, लोकतंत्र, मीडिया, रोजगार, ज्ञान-विज्ञान, फिल्मी और रंगमंच की दुनिया में हिन्दी भाषा को लेकर चर्चा होगी। 
 
सम्मेलन के समापन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का व्याख्यान होगा। उन्होंने सुषमा स्वराज के विशेष आग्रह पर व्याख्यान देना स्वीकार किया है। बच्चन का हिन्दी प्रेम जगजाहिर है। बच्चन ने 66वें कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिन्दी में भाषण दिया था और उन्होंने कहा था कि मातृभाषा हिन्दी में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को संबोधित करना उनके लिए सर्वाधिक गौरव का क्षण था।
 
समापन समारोह में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का होगा जबकि समापन वक्तव्य गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे। (वार्ता)