बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 13 दिसंबर 2010 (14:58 IST)

गुजरात में बढ़े एचआईवी के मरीज

गुजरात में बढ़े एचआईवी के मरीज -
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के मुताबिक एचआईवी से कम प्रभावित माने जाने वाले राज्य गुजरात में पिछले दो वर्ष के दौरान एचआईवी से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।

नाको के अनुमान में बताया गया है कि इस रोग के कम ग्रस्त होने वाले राज्यों में शामिल गुजरात में पिछले दो वर्ष के दौरान एचआईवी के नए मामले में साधारण बढ़ोतरी हुई है।

नाको ने बताया है कि वर्ष 2009 में 1.2 लाख नए संक्रमण का अनुमान है। सबसे ज्यादा प्रभावित छह राज्यों में 39 फीसदी मामले दर्ज किए गए जबकि उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में 41 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने काम के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि हम लोगों को नाको के उस आँकड़े के बारे में जानकारी है जिसमें कहा गया है कि गुजरात में एचआईवी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण शहरीकरण और बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से यहाँ आने वाले लोग हैं। (भाषा)