गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. रिकॉर्ड
  4. World Cup Cricket 2003 Man of the Match
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जनवरी 2015 (19:04 IST)

2003 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच

2003 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच - World Cup Cricket 2003 Man of the Match
2003 : रिकी पोंटिंग (नाबाद 140 रन) रिकी पोंटिंग ने 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तानी पारी खेली और फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनवाया। फाइनल में उन्हें शानदार शतक का पुरस्कार 'मैन ऑफ द मैच' के रूप में मिला। 
 
19 दिसम्बर 1974 में जन्मे पोंटिंग क्लाइव लॉयड के बाद दुनिया के ऐसे पहले कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया लगातार दो वर्ल्ड कप (2003, 2007) में चैम्पियन बना। पोंटिंग का ही यह कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने टेस्ट में 2004 से 2011 तक और वनडे क्रिकेट में 2002 से 2011 तक स्वर्णकाल देखा। 
 
पोंटिंग ने पहला टेस्ट मैच 8 दिसम्बर 1995 को श्रीलंका के खिलाफ और अंतिम टेस्ट 3 दिसम्बर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। इसी तरह उन्होंने पहला वनडे मैच 15 फरवरी 1995 के दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और अंतिम वनडे 19 फरवरी 2012 को खेला।
 
पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 13 हजार 378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 257 रन रहा। रिकी ने 375 वनडे मैचों में 13 हजार 704 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 164 रन रहा।