गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. रिकॉर्ड
  4. World cup 2015, Brendon Macullum, Strike rate in powerplay
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2015 (16:10 IST)

आतिशी मैक्कुलम के सामने गिली भी फीके

आतिशी मैक्कुलम के सामने गिली भी फीके - World cup 2015, Brendon Macullum, Strike rate in powerplay
1996 के विश्व कप में जयसूर्या ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरूआत की थी, तब से पावरप्ले में तेज बल्लेबाजी का तो मानों एक ट्रेंड बन गया। पावरप्ले में तेज बल्लेबाजी करके वैसे तो कई बल्लेबाजो ने शोहरत बटोरी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में सबसे आगे हैं।

एडम गिलक्रिस्ट ने 2003 और 2007 के विश्वकप में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विश्व कप जितवाया था। लेकिन अब ब्रेंडन मैक्कुलम, गिली को पीछे छोड़ने को बेताब हैं। मैक्कुलम ने इस विश्व कप के पहले पांच मैचों में 50 की औसत से 249 रन बनाए हैं।

इनमें से 229 रन उन्होंने इन मैचों के पहले 10 ओवर में बनाए। वह भी 212 के तूफानी स्ट्राइक रेट से। इस मामले में अब तक एडम गिलक्रिस्ट का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है। गिलक्रिस्ट ने इससे पहले 2003 के विश्व कप में 10 मैचों में 106.0 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे।

वहीं 2007 के विश्व कप में भी गिली ने 11 मैचों में 96.66 के स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए थे। लेकिन, जिस तरह से मैक्कुलम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि वे एडम गिलक्रिस्ट का यह रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देंगे।