गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, Srilanka Team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (15:59 IST)

विश्व कप के थकाने वाले यात्रा कार्यक्रम से श्रीलंका नाखुश

विश्व कप के थकाने वाले यात्रा कार्यक्रम से श्रीलंका नाखुश - World cup cricket, Srilanka Team
मेलबर्न। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक मैच खेलने के बाद दोबारा न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने पर विश्व कप के थकाने वाले यात्रा कार्यक्रम को लेकर नाराज है जबकि कई टीमों का कार्यक्रम काफी राहतभरा है।
एंजेलो मैथ्यूज की टीम न्यूजीलैंड में पहले 2 मैच खेलने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिसमें टीम ने 92 रन से जीत दर्ज की।
 
टीम अब वेलिंगटन के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उसे पूल ए के अहम मुकाबले में रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना करना है।
 
श्रीलंका की टीम 8 मार्च को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इसके 3 दिन बाद होबार्ट में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने के लिए दोबारा ऑस्ट्रेलिया आएगी।
 
टीम मैनेजर माइकल डि जोयसा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आने से पहले न्यूजीलैंड चरण के सारे मैच खेल लेना बेहतर रहता। यह निश्चित तौर पर लड़कों के लिए असुविधाजनक और थकाने वाला है। (भाषा)