गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, Australia, Afganistan match
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2015 (18:58 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया - World cup cricket, Australia, Afganistan match
ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए के मुकाबले में अफगानिस्तान को एक बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 417 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान टीम मात्र 142 रन बनाकर 37.3 ओवरों में ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से नवरोज मंगल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन ने 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क व हैजलवुड को दो-दो सफलताएं मिलीं।   

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहरा पेश किया और निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 417 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (133 गेंदों पर 178 रन) और स्टीवन स्मिथ (95) और ग्लेन मैक्सवेल ( 39 गेंदों में 88 रन) की मदद से 417 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 
 
यह वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है। यह रिकॉर्ड पहले भारतीय टीम के नाम था, जिसने वर्ल्ड कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। 
 
वर्ल्ड कप में यह केवल चौथा मौका है जबकि किसी पारी में 400 रन बने। दो बार यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका ने किया है, जबकि एक बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन डेविड वॉर्नर ने बनाए, वे 178 रन बनाकर आउट हुए, वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीवन स्मिथ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वे अपना शतक पूरा करने से मात्र  5 रन से चूक गए।

मैच के अंतिम क्षणों में मैक्सवेल की बल्लेबाजी आकर्षण का केंद्र रही। मैक्सवेल ने 39 गेंदों पर धुआंधार 88 रन बनाए और टीम को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पूल बी के मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पर्थ में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कचूमर बना दिया। पहले डेविड वॉर्नर (133 गेंदों पर 178 रन) और स्टीवन स्मिथ (95) गेंदबाजों की खबर ली और फिर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी भूमिका निभाते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों को बेहाल कर दिया।
 
ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही अपने तूफानी तेवर दिखाना शुरु किए और मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक जमा दिया। मैक्सवेल के सामने अफगानिस्तान के गेंदबाज अपनी लय भूल गए। मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप कई बार खेला और रन बटोरे। उन्होंने केवल 39 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और सात छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। 

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पूल ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 178 रनों की तूफानी पारी खेली। वॉर्नर 133 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 178 रन बनाए। वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 33.4 ओवर में तेज़ी से 260 रन जोड़े। 

स्मिथ  बदकिस्मत रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वे 95 रन बनाकर शापूर जरदान की गेंद पर आउट हुए। 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और अरोन फिंच मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

देखें लाइव स्कोरकार्ड 
फिंच के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए स्टीवन स्मिथ ने डेविड वार्नर का अच्छा साथ निभाते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। डेविड वार्नर मैच में पूरी रंग में दिखाई दिए और शानदार शतक लगाया। 

डेविड वॉर्नर ने देखते ही देखते अपने 150 रन पूरे कर दिए। वॉर्नर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की राह पर थे, लेकिन 178 रन के स्कोर पर शपूर जरदान ने उन्हें आउट कर दिया।  

ऑस्ट्रेलिया की पारी के प्रमुख बिंदु 
* अफगानिस्तान को मिला 418 रनों का विशाल लक्ष्य। 
* वर्ल्ड कप में यह केवल चौथा मौका है जबकि किसी पारी में 400 रन बने। 
* मैक्सवेल ने 39 गेंदों में ठोंके 88 रन।
* ऑस्ट्रेलिया ने  417 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 

* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 ओवरों के बाद 340/3  
*  स्टीवन स्मिथ शतक से चूके, 95 रन बनाकर आउट।
* ऑस्ट्रेलिया के 41वें ओवर में 300 रन पूरे, मैक्सवेल के आतिशी तेवर।  
* डेविड वॉर्नर 178 रन बनाकर आउट। 
* ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 250 रन पूरे किए। 
* ऑस्ट्रेलिया 273/1 37 ओवर  (वॉर्नर 156, स्मिथ 64)
* वॉर्नर और स्मिथ ने 200 रन केवल 137 गेंद में जोड़े।