शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup 2015 South Africa-West Indies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (15:47 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया - World Cup 2015  South Africa-West Indies
सिडनी। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वकप के ग्रुप बी के मुकाबले में  डी'विलियर्स के धुआंधार 162 रनों की बदौलत 408 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। यह ऑस्ट्रेलिया में अब तक किसी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

 डी'विलियर्स के अलावा डु प्लेसिस व अमला ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होने 10 ओवरों में रिकॉर्ड 104 रन लुटा दिए।      

दक्षिण अफ्रीका ने तीन बदलाव करते हुए जेपी डुमिनी, वर्नन फिलेंडर और वेन पार्नेल की जगह रिली रोसेयू, फरहान बेहरडीन और काइल एबोट को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज ने भी एक बदलाव करते हुए निकिता मिलर की जगह सुलेमान बेन को अंतिम एकादश में जगह दी है।
 









वेस्टइंडीज की पारी के मुख्य बिंदु 
*सुलेमान बेन 1 रन बनाकर आउट।
* मार्केल ने लिया बेन का विकेट।

 * स्टेन ने लिया विकेट।
* जेसन होल्डर 56 रन बनाकर आउट।
*वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा।

*30 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 129/8।
*ताहिर ने किया रामदीन को बोल्ड।
*रामदीन 22 रन बनाकर आउट।
* वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा।

* वेस्टइंडीज का स्कोर 23 ओवरों के बाद 91/7
* वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवरों के बाद 63/7
* ताहिर ने लिया चौथा विकेट।
* वेस्टइंडीज को सातवां झटका लगा, रसेल 0 रन बनाकर आउट। 
* ताहिर ने लिया विकेट।
* वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा, सैमी 5 रन बनाकर आउट। 
 
* ताहिर ने लिया विकेट
* वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट गिरा, सिमंस बिना खाता खोले आउट। 
* वेस्टइंडीज 12 ओवरों के बाद 53/5  
* ताहिर ने लिया विकेट।
* ड्‍वेन स्मिथ 31 रन बनाकर आउट।
* वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा।

* 11 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन।
*जोनाथन कॉर्टर 10 रन बनाकर आउट।
*मार्केल ने लिया जोनाथन का विकेट।
* वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवरों क बाद  47/2
* वेस्टइंडीज का स्कोर 5 ओवरों क बाद  20/2 
* वेस्टइंडीज का स्कोर 16/2
* वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, सैमयुल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
* काइले एबट ने लिया विकेट।
* वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, गेल(3) आउट। 
* वेस्टइंडीज 1 ओवर के बाद 10/0

दक्षिण अफ्रीका की पारी के मुख्य बिंदु  
डी'विलियर्स  ने बनाए 66 गेंदों पर 162 रन। विश्वकप में अब तक का सबसे तेज स्ट्राइक रेट। 
* दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में बनाए 408/5, वेस्टइंडीज को दिया 409 रन बनाने का लक्ष्य।
* डी'विलियर्स ने अंतिम ओवर में बटोरे 30 रन। 
* जैसन होल्डर विश्वकप के मंहगे गेंदबाजों में हुए शुमार 10 ओवरों में दिए 104 रन।  
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 48 ओवरों के बाद 364/5
* डी'विलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी, होल्डर के एक ओवर में बटोरे 34 रन। 
डी'विलियर्स ने 52 गेंदो में बनाया शतक। 
* डी'विलियर्स का शतक पूरा, विश्वकप का यह दूसरा सबसे तेज शतक।
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 328/5
* दक्षिण अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा, मिलर 20 रन बनाकर आउट।
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 46 ओवरों के बाद 323/4
* रामदीन ने रसेल की गेंद पर लिया रसो का विकेट।
* रूसो 61 रन बनाकर आउट।
*अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा।

*डि'विलियर्स का अर्द्धशतक।
* रसो का अर्द्धशतक।
* डीविलियस और रूसो में अर्द्धशतकीय साझेदारी।
* 35 ओवर के बाद साउथ 3 विकेट खोकर 191 रन।

* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 153/3, 31 ओवरों के बाद।  
*गेल ने दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए। 
* दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका डु प्लेसिस 62 रन बनाकर आउट।
 
* दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका, अमला 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंबे समय के बाद गेल गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए।
* 25 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 112 रन।
* 15 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 58 रन।
* अमला 27 और फाफ डू प्लेसिस 21 रनों पर।
* आंद्रे रसैल ने जैसन होल्डर की गेंद पर कैच लिया।
* डिकॉक 12 रन पर आउट।
* छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा।