गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup 2015, Pakistan- UAE match,
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2015 (14:23 IST)

पाकिस्तान ने यूएई को 129 रनों से हराया

पाकिस्तान ने यूएई को 129 रनों से हराया - World Cup 2015, Pakistan- UAE match,
विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप ए के पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 129 रनों से हरा दिया। यूएई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 339 रन बनाए।

जवाब में 340 रनों का पीछा करने उतरी यूएई टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी और आखिरकार मैच 129 रनों से हार गई। पाकिस्तान के दिए गए 340 रनों का पीछा करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, यूएई ने मात्र 23 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए।

यहीं से दबाव शुरू हुआ और यूएई ने हथियार डाल दिए। यूएई की ओर से सर्वाधिक रन सईमान अनवर(62) ने बनाए। खुर्रम खान ने 43 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान और शाहिद अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए।       
पाकिस्तान और यूएई के बीच बुधवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 339 रन बनाए।


देखें लाइव स्कोर कार्ड 

पाकिस्तान के बड़े स्कोर को चेज करने उतरी यूएई की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई। दोनों ओपनर पूरी तरह से दबाव में बल्लेबाजी करते नजर आए और शुरुआती ओवरों में रन रेट बहुत धीमा रहा, बाद के ओवरों में रन रेट बढ़ाने के प्रयास में यूएई के विकेट गिरने लगे।  

पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद ने सबसे अधिक 93 रनों की पारी खेली, हैरिस सोहेल ने 70, वहीं कप्तान मिस्बाह उल हक ने आतिशी 49 गेंदों में 65 रन बनाए। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए शाहिद अफरीदी ने मात्र 7 गेंदों में 31 रन ठोंककर टीम के स्कोर को बढ़ाने में महती भूमिका निभाई। वहीं यूएई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मंदुला गुरुजे रहे, उन्होंने 56 रन पर 4 विकेट लिए।