शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, Fixed, Whatsapp
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (19:28 IST)

क्या फिक्स है विश्वकप?व्हाट्‍सएप पर वायरल हुए विजेता टीमों के नाम

क्या फिक्स है विश्वकप?व्हाट्‍सएप पर वायरल हुए विजेता टीमों के नाम - World cup 2015, Fixed, Whatsapp
ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप 2015 पर सबकी नजरे हैं। इसी बीच खबर आई हैं कि विश्वकप 2015 के सभी मैच फिक्सड हैं। व्हाट्‍सएप में वायरल हुए एक मैसेज ने यह दावा किया है, इसके चलते हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर इस मैसेज के जरिए क्रिकेट विश्व कप के मैचों के विजेता टीम का नाम भी बताया गया है और वर्ल्ड कप के विजेता का नाम भी दिया गया है।
 
इस मैसेज में विश्व कप के सभी मुकाबलों में कौन सी टीम विजेता बनकर उभरेगी और कौन टीम फाइनल में पहुंचेगी इसकी भविष्यवाणी की गई है। वायरल हो रहे इस मैसेज के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें सेमीफाइल में पहुंचेंगी। यह दावा किया गया है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप का नया बादशाह बनेगा।
दिलचस्प बात यह है कि अभी तक हुए ग्रुप मैचों के नतीजे इस मैसेज से पूरी तरह मेल खाते हैं। मैसेज के मुताबिक ग्रुप में न्यूजीलैंड और ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर यानी सबसे ऊपर होगा। भविष्यवाणी के तहत दोनों टीमें अपने सभी मैच जीत जाएंगी जबकि ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप बी में भारत नंबर दो की टीमें होगी।   
 
दावा किया गया है कि टीम इंडिया अपने दो ग्रुप मुकाबले हारेगी। भारत रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा और इस मैच में दावे के मुताबिक उसे हार झेलनी पड़ सकती है। लेकिन मैसेज के अनुसार भारत को जिम्बाब्वे से भी हार झेलनी पड़ेगी।
 
इसमें आगे बताया गया है कि ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को यूएई से हार का सामना करना पड़ेगा। साथ ही भारत क्वार्टरपाइनल में पहुंच जाएगा जहां भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। भारत का सपर सेमीपाइनल में हार के साथ खत्म हो जाएगा।