गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Anurag Thakur
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2015 (15:34 IST)

'कोहली मामले' पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

'कोहली मामले' पर क्या बोले अनुराग ठाकुर - Virat Kohli, Anurag Thakur
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि विराट कोहली का पर्थ में पत्रकार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना गलतफहमी का नतीजा था और इस मुद्दे को तुरंत खत्म कर देना चाहिए जिससे कि टीम विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सके।
घटना के बारे में पूछने पर ठाकुर ने ‘कहा, ‘वे (कोहली) इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे चुके है। भारत के लिए मौजूदा विश्व कप काफी महत्वपूर्ण है। हमें इन सब मुद्दों को खत्म करने की जरूरत है और अप्रत्यक्ष तौर पर वे कह चुका है कि उसने स्थिति को गलत समझा। इस मामले को खत्म करते हैं।’
 
चेन्नई में रविवार को हुई बीसीसीआई की आम सभा की सालाना बैठक में सचिव चुने गए ठाकुर ने कहा कि भविष्य में मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाओं से बचा जाना चाहिए। मैंने अब तक खिलाड़ियों से बात नहीं की है, वहां टीम प्रबंधन मौजूद है जो खिलाड़ियों की जरूरतों का ध्यान रख रहा है।’ 
 
कोहली ने शुक्रवार को वाका में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कल पर्थ में अभ्यास सत्र के बाद अचानक अपना आपा खो दिया और एक पत्रकार को अपशब्द कहे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कोहली जब ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे तो भारत के इस चोटी के बल्लेबाज ने अग्रेजी दैनिक के एक पत्रकार को सामने खड़े देखा।
 
कोहली ने इसके बाद उस पत्रकार पर अपशब्दों की बौछार कर दी और कुछ देर तक ऐसा करने के बाद चले गए। इस घटना को लेकर भारतीय टीम के कुछ सदस्य भी हैरान थे।

पत्रकार भी इस घटना से हैरान था लेकिन कोहली ने शांत होने के बाद किसी को उस लेख के बारे में बताया जो उनके और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के बारे में राष्ट्रीय दैनिक में छपा था। कोहली ने सोचा कि उस पत्रकार ने यह खबर लिखी थी। कोहली को जब यह बताया गया कि उन्होंने इस पत्रकार को गलती से कोई और समझ लिया है तो उन्होंने एक अन्य पत्रकार को बुलाकर उसके जरिए घटना के लिए माफी मांगी। (भाषा)