गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: सिडनी , सोमवार, 26 जनवरी 2015 (11:00 IST)

विराट को विश्वकप में तीसरे नंबर पर ही उतारें-चैपल

विराट को विश्वकप में तीसरे नंबर पर ही उतारें-चैपल - Virat Kohli
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को विश्व कप में तीसरे नंबर पर उतारने की सलाह दी है ताकि विरोधी टीमों की शॉर्टपिच गेंदों की रणनीति को नाकाम साबित किया जा सके।
 
चैपल ने कहा कि भारत का विश्वकप खिताब बचा पाना कठिन लग रहा है। उसे यदि दोबारा खिताब जीतना है तो बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। पूरे ऑसट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी औसत रही लिहाजा उसमें सुधार करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि अच्छी शुरुआत के लिए विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही उतारना होगा। रोहित शर्मा और कोहली शीषर्क्रम पर रहेंगे ही। चैपल ने कहा कि इससे शॉर्टपिच गेंदों को बखूबी खेलने वाले दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मध्य में होंगे। ऐसे में भारत के खिलाफ विरोधी टीमों की शॉर्टपिच गेंदों की रणनीति नाकाम हो जाएगी। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि भारत को खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह पारी का आगाज रोहित शर्मा के साथ स्टुअर्ट बिन्नी से कराना चाहिए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर अपने कालम में लिखा कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया में चल नहीं पा रहे हैं लिहाजा पारी की शुरुआत बिन्नी से करानी चाहिए। इससे धोनी को गेंदबाजी में भी अधिक विकल्प मिल जाएंगे। 
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से कुछ नहीं सीखा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत बिन्नी से कराने के फैसले की भी निंदा की।
 
चैपल ने कहा कि भारतीय गेंदबाज लगातार सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। विरोधी बल्लेबाज उनसे खतरा या दबाव महसूस नहीं करते और खुलकर रन बनाते हैं। इसके अलावा एमएस धोनी की प्रयोग करने की सनक का भी खामियाजा भुगतना पड़ता है।
 
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी से गेंदबाजी की शुरुआत कराने का क्या फायदा था। बिन्नी हरफनमौला की तरह टीम में जगह पाने के हकदार हो सकते हैं, लेकिन नई गेंद उन्हें सौंपने की क्या तुक थी। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। पटेल और आर. अश्विन मिलकर बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगा सकते हैं और भारत को विकेट भी दिला सकते हैं। (भाषा)