गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 4 मार्च 2015 (17:48 IST)

अगले विश्‍व कप में 10 टीमों के फैसले से सचिन निराश

अगले विश्‍व कप में 10 टीमों के फैसले से सचिन निराश - Sachin Tendulkar
सिडनी। विश्व कप में टीमों की संख्या घटाने के आईसीसी के फैसले को ‘पीछे की ओर कदम’ बताते  हुए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऐसा कदम एसोसिएट देशों के प्रति अनुचित होगा।
आईसीसी अगले विश्व कप में टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करना चाहती है। विश्व कप के दूत तेंदुलकर ने यहां एक विशेष डिनर के मौके पर कहा कि आईसीसी को अगले टूर्नामेंट में 25 टीमों को उतारने के बारे में सोचना चाहिए।
 
तेंदुलकर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा कि मुझे पता लगा कि अगला विश्व कप दस टीमों का होगा। यह निराशाजनक है क्योंकि एक क्रिकेटर होने के नाते मैं चाहता हूं कि खेल का ज्यादा से ज्यादा वैश्वीकरण हो। मेरे हिसाब से यह पीछे की ओर कदम है।
 
तेंदुलकर का मानना है कि टेस्ट देशों को अपनी ए टीमों को नियमित आधार पर एसोसिएट देशों से  खेलने देना चाहिए ताकि छोटे देशों को उचित मंच मिल सके।
 
उन्होंने कहा कि हमें छोटी टीमों की हौसलाअफजाई के तरीके तलाशने चाहिए। वहीं आईसीसी के  मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि विश्व कप शीर्ष टूर्नामेंट है और एक दूसरे के बराबर तथा  प्रतिस्पर्धी टीमों को ही आपस में खेलना चाहिए। (भाषा)