गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. world cup cricket, Pakistan
Written By
Last Updated :ब्रिस्बेन , रविवार, 1 मार्च 2015 (17:43 IST)

पाकिस्तान ने आखिरकार विश्व कप में चखा जीत का स्वाद

पाकिस्तान ने आखिरकार विश्व कप में चखा जीत का स्वाद - world cup cricket, Pakistan
ब्रिस्बेन। वहाब रियाज के ऑलराउंड खेल और मोहम्मद इरफान की अच्छी गेंदबाजी से पाकिस्तान ने बल्लेबाजों के एक और लचर प्रदर्शन के बावजूद आज यहां जिम्बाब्वे को उतार-चढ़ाव वाले मैच में 20 रन से हराकर विश्व कप 2015 में अपनी पहली जीत दर्ज की। 
 
रियाज ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 45 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें इरफान का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 30 रन के एवज में चार विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन 30 से 40वें ओवर के बीच पांच विकेट गंवाने से वह बैकफुट पर चला गया और आखिर में 49.4 ओवर में 215 रन पर आउट हो गया। उसकी तरफ से ब्रेंडन टेलर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 
 
पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है, जिससे वह पूल बी की तालिका में सबसे निचले स्थान से कुछ ऊपर चढ़ने में सफल रहा। जिम्बाब्वे को चौथे मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 
 
जिम्बाब्वे के सामने कम लक्ष्य होने के कारण सारा दारोमदार पाकिस्तान के गेंदबाजों पर था। इरफान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों चामू चिभाभा (9) और सिकंदर रजा (8) को सातवें ओवर तक पैवेलियन भेज दिया। 
 
टेलर ने इसके बाद हैमिल्टन मासकाद्जा (29) और सीन विलियम्स (33) के साथ अगले दो विकेटों के लिए क्रमश: 52 और 54 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। इरफान ने मासकाद्जा को आउट किया। मिसबाह ने उनका शानदार कैच लपका।
 
 



इससे पहले कप्तान मिसबाह उल हक ने फिर से धीमी बल्लेबाजी की और 121 गेंदों पर 73 रन बनाए। बाद में वहाब रियाज ने 46 गेंदों पर 54 रन की तेज पारी खेली जिससे पाकिस्तान कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।
 
टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। सलामी बल्लेबाज नासिर जमेशद (1) और अहमद शहजाद (0) पहले 5 ओवर में ही पैवेलियन लौट गए और तब स्कोर केवल 4 रन था।
 
धीमी गति के रन बनाने के लिए अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहे मिसबाह ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हारिस सोहेल (44 गेंदों पर 27) के साथ 54 और उमर अकमल (42 गेंदों पर 33 रन) के साथ 69 रन की 2 अर्द्धशतकीय साझेदारियां कीं। लेकिन रन बेहद धीमी गति से बन रहे थे और पाकिस्तान यहां तक कि जिम्बाब्वे के खराब क्षेत्ररक्षण का फायदा भी नहीं उठा पाया।
 
रियाज के क्रीज पर आने के बाद ही रन गति में तेजी आई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। उनसे पहले शोएब मकसूद ने 21 रन बनाए लेकिन शाहिद अफरीदी ने फिर से निराश किया। वे बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे और इस तरह से विश्व कप में अपने जन्मदिन पर शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
 
जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडाई चतारा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। अपने 10 ओवरों में से उन्होंने 2 मेडन ओवर किए। बाएं हाथ के स्पिनर सीन विलियम्स ने 10 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए। पाकिस्तान की पारी में कुल 5 ओवर मेडन गए।