शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. #IndiavsAus, World Cup Cricke
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 26 मार्च 2015 (21:15 IST)

तेज गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे : धोनी

तेज गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे : धोनी - #IndiavsAus, World Cup Cricke
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की 95 रन से हार पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोई बहाना नहीं बनाया लेकिन कहा कि तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और शिखर धवन को बड़ा शॉट खेलने की जरूरत नहीं थी।
दो विश्व कप में भारत के 11 मैचों के विजय अभियान पर आज रोक लग गई जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया।
 
धोनी ने मैच के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेली। 300 से अधिक का स्कोर हमेशा कठिन होता है। वे 350 रन भी बना सकते थे लेकिन हमने अच्छी वापसी की। इसके बावजूद मेरा मानना है कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।’ 
 
उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन उन्होंने उम्दा गेंदबाजी की और उन्हें रिवर्स स्विंग मिली। हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन शिखर का विकेट खराब रहा और वह भी उस समय जब हम गेंदबाजों पर दबाव बनाने की स्थिति में थे। उस समय बड़े शॉट की जरूरत नहीं थी लेकिन 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए आप ऐसी चीजें कर जाते हैं जो नहीं करनी चाहिए।’ धोनी ने कहा इन हालात में हमारा निचला क्रम बहुत कुछ नहीं कर सकता। मुझ पर बहुत जिम्मेदारी आ पड़ी थी। (भाषा)