बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. #IndiavsAus
Written By
Last Updated :सिडनी , गुरुवार, 26 मार्च 2015 (21:13 IST)

पूरे दौरे में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रहा भारत

पूरे दौरे में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रहा भारत - #IndiavsAus
सिडनी। पिछले चार महीने से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरान मेजबान टीम को एक बार भी हराने में नाकाम रही और आज यहां विश्व कप सेमीफाइनल में भी यह सिलसिला बना रहा। 
भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके 95 रन से हराकर उसका लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। इससे भारत का विश्व कप में लगातार 11 जीत का सिलसिला भी टूट गया। गौरतलब है कि भारत ने दो अवसरों पर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में 16-16 जीतों का सिलसिला तोड़ा था।
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से की थी, जिसमें वह 0-2 से पराजित हुआ। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लिया। इसमें भी वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पर जीत दर्ज करने में असफल रहा। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने तब मेलबर्न में भारत को चार विकेट से हराया जबकि सिडनी में खेले गए मैच का परिणाम नहीं निकला था। इसके बाद हालांकि भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और लीग चरण के अपने सभी मैच जीते। 
 
इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया फिर से उसकी राह में रोड़ा बन गया। इस हार के साथ भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी समाप्त हो गया है। (भाषा)