शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Hashim Amla, South African Batsman, Amazing Amla
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2015 (14:40 IST)

अमेजिंग आमला : विकेट न देने की ज़िद वाला बल्लेबाज़

अमेजिंग आमला : विकेट न देने की ज़िद वाला बल्लेबाज़ - Hashim Amla, South African Batsman, Amazing Amla
हाशिम आमला ने एक बार साबित कर दिया कि वे क्यों 21वीं सदी के बड़े खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। हाशिम अमला ने अब तक विश्व कप में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था जितनी कि उनसे अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के साथ ही उन्होंने जता दिया कि वे विश्वकप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के अभियान में महती भूमिका निभाने वाले हैं।
आमला की दक्षिण अफ्रीकी टीम में बहुत बड़ी पोजीशन हैं यह ज्यादातर देखा गया कि अगर अमला ने एक बेहतरीन ओपनिंग दे दी तो दक्षिण अफ्रीकी टीम निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर बनाती है।
 
पिछले मैंच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यही देखने को मिला जब अमला ने अर्धशतक बनाते हुए डुप्लेसिस के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और बाद का काम डीविलियर्स ने संभाला और पहली बार विश्व कप क्रिकेट में टीम को 400 के पार पहुंचाया।
 
आमला ने आयरलैंड के खिलाफ 159 रनों की बेशकीमती पारी खेली और टीम ने 411 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर आयरलैंड के सामने खड़ा किया।      
 
इसके अलावा हाशिम आमला ने आयरलैंड के विरुद्ध इस मैच में सेंचुरी जड़कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह 111वें वनडे की 108वीं पारी में अमला की 20वीं वनडे सेंचुरी है और वह सबसे कम पारियों में 20 वनडे सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
आमला ने 20 सेंचुरी बनाने के लिए महज 108 पारियां ही खेली हैं जबकि विराट कोहली ने इसके लिए 133 पारियां खेली थीं। 
 
विराट कोहली ने अब तक कुल 22 वनडे सेंचुरी लगाई हैं और वह सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी बनाने के मामले में सचिन तेंडुलकर (49) और रिकी पॉन्टिंग (30) सनथ जयसूर्या (28), और कुमार संगकारा (23) के बाद पांचवें नंबर पर हैं।
 
आमला लंबे समय से फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल को निखार रहे हैं। वे विदेशी सरज़मी पर रन बनाने के लिहाज़ से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।