गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, South Africa
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2015 (18:53 IST)

डी'विलियर्स ने कहा, यह हमारा अंदाज है

डी'विलियर्स ने कहा, यह हमारा अंदाज है - Cricket World Cup 2015, South Africa
कैनबरा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी'विलियर्स ने आयरलैंड के खिलाफ 201 रन की जीत और विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद मंगलवार को कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और वह इससे काफी खुश हैं।
 
     
डी'विलियर्स ने कहा हमारे लिए सबसे अच्छी बात यही रही कि हम अपने अंदाज में खेले। हम किसी और रणनीति के हिसाब से नहीं खेल रहे हैं बल्कि हम अपने अंदाज में खेल रहे है। हम शतक बनाते रहना चाहते हैं, जिससे आखिरी ओवरों में हमें रन गति तेज करने में मदद मिलती है।
   
शतकधारी हाशिम अमला की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा वह चट्टान की तरह डटकर खेलते है। उनमें काफी क्लास है। आप चाहे जो करें उनके पास हर रणनीति का जवाब होता है। 
 
अपने गेंदबाजों की भी सराहना करते हुए डी'विलियर्स ने कहा 'गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया। हमारा गेंदबाजी संतुलन मैच दर मैच निर्भर करेगा। आप हमेशा अपने चोटी के छह सात खिलाड़ियों को फार्म में देखना चाहते हैं। यह आपको मैच जीता सकते है। मैं ओवरऑल अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।'
 
'मैन ऑफ द मैच' अमला ने कहा 'हमारी शुरुआत अच्छी रही। मैंने और फाफ ने अपने शॉट खेले और शतक बनाए। हमारे पास विकेट बचे थे और हम बड़ा स्कोर बना सकते थे। हमने बड़ा स्कोर बनाया और शानदार जीत दर्ज की। रनों के बीच लौटकर और शतक बनाकर अच्छा लग रहा है। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा।' (वार्ता)