शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, Lahiru Tirimane
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , रविवार, 1 मार्च 2015 (15:29 IST)

लाहिरू तिरिमाने ने कहा, संगकारा नंबर एक है

लाहिरू तिरिमाने  ने कहा, संगकारा नंबर एक है - Cricket World Cup 2015, Lahiru Tirimane
वेलिंगटन। श्रीलंका के लाहिरू तिरिमाने ने रविवार को अपने वरिष्ठ साथी कुमार संगकारा को विश्व कप में लगातार दूसरे शतक के बाद सीमित ओवरों का सर्वकालिक महान बल्लेबाज करार दिया।
 

संगकारा ने नाबाद 117 रन बनाए जिससे श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद 105 रन बनाए थे।

इस मैच में स्वयं नाबाद 139 रन बनाने वाले तिरिमाने ने संगकारा के बारे में कहा क‍ि अभी वह मुझे लगता है कि नंबर एक बल्लेबाज है। मेरे कहने का मतलब है कि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है।

उन्होंने कहा क‍ि वह केवल स्ट्राइक रोटेट नहीं करता बल्कि गेंद को सीमा रेखा के पार भी भेजता है। इससे टीम को काफी मदद मिलती है। तिरिमाने हालांकि टीम के क्षेत्ररक्षण से खुश नहीं दिखे।

उन्होंने कहा क‍ि हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। इस टूर्नामेंट में आप केवल बल्लेबाजी के दम पर नहीं जीत सकते हो। आपको अच्छा क्षेत्ररक्षण और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी इसलिए हमें इन विभागों में सुधार की जरूरत है। (भाषा)