गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आलेख
  4. Hidden Camera And Mirror In Changing Room
Written By WD

प्राइवेसी में सेंध लगाते ट्रायल रूम के कैमरे

प्राइवेसी में सेंध लगाते ट्रायल रूम के कैमरे - Hidden Camera And Mirror In Changing Room
दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही रिया अपने बर्थडे के लिए शॉपिंग कर रही है... उसने अपनी फेवरेट ड्रेसेस पहनकर भी देखी, जो उस पर खूब जंच भी रही थी। वह बेहद खुश थी, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही उसका यह कपड़े बदलने वाला वीडियो, इंटरनेट पर अपलोड हो गया, जिसकी जानकारी उसे अपने एक दोस्त से लगी।
 
इस तरह के वाकये अब नए नहीं रहे। आए दिन मीडिया में यह खबरे आती रही हैं, कि किसी भी शॉपिंग मॉल, शोरूम या दुकान के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरे लगे हो सकते हैं, जो आपकी नजरों से छुपे होते हैं, और आपको अपना शिकार बना सकते हैं। यही नहीं कई जगह चेंजिंग रूम में आप जिस शीशे के सामने खड़े होकर कपड़े बदल रहे होते हैं, उसके जरिए कोई अन्य व्यक्ति भी आपसे छुपकर आपको देख रहा होता है, और आपको इसकी खबर भी नहीं होती।
मिरर टेस्ट के बारे में जानिए अगले पेज पर --- 

किसी भी चेंजिंग रूम में लगे इन कैमरों या शीशों के जरिए कोई भी आपकी निजता को भंग कर सकता है, या फिर उसे सार्वजनिक कर आपके सम्मान को प्रभावित कर सकता है। इससे बचने के लिए आपको सावधानियां तो रखनी ही होंगी साथ ही आपकी मदद करेगा यह मिरर टेस्ट - 
 
मिरर टेस्ट हर उस जगह आपका साथ देगा जहां पर कांच के पीछे हिडन कैमरे लगे हो सकते हैं। इस तरह के कांच किसी भी चेंजिंग रूम में हो सकते हैं, जो दिखने में बिलकुल सामान्य कांच की तरह लगते हैं लेकिन इसके दूसरी ओर कोई आपको देख रहा होता है। आप जिस तरफ खड़े हैं उस तरफ से आप सिर्फ खुद को देख पाते हैं, और इस बात से पूरी तरह से अनजान होते हैं, कि दूसरी तरफ से कोई आपको देख रहा है।
 
इसके लिए मिरर टेस्ट आपको मिरर टेस्ट के बारे में जानना जरूरी है। मिरर टेस्ट के लिए अपने हाथ की अंगुली की नोक को कांच पर धीरे से रखें।ऐसा करने पर यदि आपकी अंगुली और कांच पर दिखने वाली उसकी छाया के बीच में हल्का-सा भी अंतर या गैप है, तो यह कांच बिलकुल ठीक है और इससे आपको कोई खतरा नहीं है। लेकिन अगर आपकी अंगुली और कांच में दिखने वाली उसकी छाया के बीच कोई दूरी नहीं रह जाती और दोनों चिपके हुए नजर आते हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। क्योंकि इस कांच के पीछे कैमरा हो सकता है।
कैसे करें कैमरे की जांच, अगले पेज पर.... 

इसी तरह से आप ट्रायल रूम में लगे कैमरों की जांच भी कर सकती हैं। इसके लिए ट्रायल रूम के सामने जाकर मोबाइल से फोन करके देखें कि आपका फोन पूरा काम कर रहा है या नहीं। इसके बाद ट्रायल रूम के अंदर जाकर मोबाइल फोन से फोन करें। अगर आपकी फोन कॉल जा रही है तो आप निश्चिंत रहें कि ट्रायल रूम में कोई गुप्त कैमरा नहीं लगा है।


लेकिन अगर आपकी फोन काल नहीं जा रही है तो यहां गुप्त कैमरा लगा हो सकता है। कैमरा होने पर फोन काल इस लिए नहीं जाती है क्योंकि उसके लिए बिछाई गई फाइबर ऑप्टिक केबल व्यवधान पैदा करती है।
 
इसके अलावा ट्रायल रूम का प्रयोग करते समय आपको कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए जैसे - 
1 शॉपिंग मॉल, शो रूम या दुकान के अलावा किसी भी चेंजिंग रूम, रेस्ट रूम में किसी दीवार या कांच के पीछे की तरफ छुपे हुए कैमरे लगे हो सकते हैं, इसलिए इन जगहों का प्रयोग करते समय अच्छी तरह से चारों ओर नजरें दौड़ा लें।

 किसी होटेल या रेस्टॉरेंट के वॉशरूम में भी इस तरह के शीशे और कैमरे लगे हो सकते हैं, इसका प्रयोग करते समय इन्हें अच्छे से चेक करना कभी न भूलें।यदि आपको दीवार, कांच या अन्य किसी जगह कोई छोटी लाइट या काला बिंदु नजर आए तो सतर्क हो जाएं। 
 
इसके अलावा चेंजिंग रूम या रेस्ट रूम का प्रयोग करते समय तो दरवाजों या दीवारों में कहीं कोई अनावश्यक 'गैप', छेद या अनजानी चीज दिखने पर सावधान हो जाएं। यह कैमरा हो सकता है। 

 खास तौर पर जि‍न स्थानों पर महिलाओं के आने-जाने एवं उनके बैठने की संभावना अधिक हो या फिर ऐसे स्थान जिन्हें महिलाओं की मौजूदगी के लिए ही बनाया गया हो, इन जासूस कैमरों की संभावना सबसे अधिक होती है। 

 
चेंजिंग रूम यदि छोटा है तो लाइट ऑफ करके भी चेंज कर सकती हैं। चेंज करने के बाद पुनः लाइट्स जला लें लेकिन यह तरीका अंधेरे में भी रिकॉर्डिंग करने वाले कैमरों के सामने यह तरीका कारगर नहीं ।
 
6 यदि अनजाने में आप किसी ऐसी मुसीबत में फंस ही गई हों तो तुरंत उस स्थान के प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें। आपका एक कदम आपके साथ दूसरों को भी परेशानी से बचा लेगा।