गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
  6. बेबी के लिए घर को रखें सुरक्षित
Written By WD

बेबी के लिए घर को रखें सुरक्षित

-वेबदुनिया डेस्क

Hindi baby care tips | बेबी के लिए घर को रखें सुरक्षित
ND
शिशु बड़ी तेजी से बड़े होते हैं। वह घुटनों के बल सरकता हुआ सारे घर का चक्कर लगाकर अपनी पहुंच में आने वाली हर चीज की छानबीन करेगा। यूं घरेलू दुर्घटनाएं बहुत आम हैं और होती भी मामूली हैं प्रायः पांच साल से कम उम्र के बच्चे ही इन दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं।

स्कूल जाने की उम्र तक आपके शिशु के लिए पूरे घर में कहीं पर भी दुर्घटना होने पर जोखिम बना रहता है। अगर बच्चा करवट लेने लगा है तो जल्दी ही पलटने भी लगेगा, इसलिए उसे बिस्तर पर अकेला न छोड़ें।

अगर वह सरकने की कोशिश करने लगा है तो फर्श पर कोई भी नुकीली, धारदार, खुरदरी या छोटी-बड़ी चीज नहीं छोड़ी जानी चाहिए। बच्चा सहारा लेकर खड़ा होना सीख रहा है तो टेलीफोन या गुलदस्ते इत्यादि उसकी पहुंच से दूर रखें।

ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएं, जिनसे आपका घर शिशु के लिए पूरी तरह सुरक्षित बन सके।

हालांकि हर घर में अलग-अलग प्रकार के खतरे हो सकते हैं, मगर यहां कुछ ऐसी बातें दी जा रही हैं जो अकसर सभी पर लागू होती हैं-

रसोईघर
* सफाई के काम में आने वाले पावउर, एसिड इत्यादि बंद अलमारी या ऊंचे स्थान पर रखें।

* सभी प्रकार की पिनों, सुइयों, कैंचियों, छुरी, काँटे, चम्मच, माचिस, लाइटर, चाकू तथा अन्य प्रकार की पैनी वस्तुए भी दूर रखें।

* मिक्सी, ओवन, हीटर, टोस्टर इत्यादि काम में न ले रहे हों तो प्लग निकाल कर रखें।

* कांच व चीनी मिट्टी के बर्तन बच्चों की पहुंच से बाहर या फिर बंद अलमारियों में रखें।

* खाने-पीने की खासकर गरम वस्तुएं ऐसी जगह न रखें, जहां से बच्चा बर्तन खींचकर अपने ऊपर गिरा ले।

* 'सिर्फ एक मिनट, सब्जी चलानी है' जैसे काम भी बच्चे को गोद में लेकर न करें।

* बच्चा दो-तीन महीने का हो या दो-तीन साल का, रसोईघर में उसे किसी तरह की छूट नहीं दी जानी चाहिए।

ND
ड्राइंगरूम
* गुलदस्ते, लैम्प शेड जैसे शो पीस ऐसी जगह न रखें, जहां बच्चा पहुंच सकता हो। टीवी, वीडियो के तार लटकते न छोड़ें।

* बच्चे आसपास हों तो चाय, कॉफी के कप सेंटर टेबल पर न रखें, न ही बच्चे के ऊपर से एक-दूसरे को गरम पेय का कप या ग्लास पकड़ाएं।

* बिजली के सभी तारों की जांच कर लें कि वे सही-सलामत हैं। बिजली के सभी पॉइंट्स सेफ्टी सॉकेट कवर से ढंककर रखें।

* अगर शिशु को ऊंची जगह पर है तो हर पल उस पर नजर रखें।

बेडरूम
* सालभर के बच्चे के सिरहाने तकिया न लगाएं।

* मच्छरों को भगाने की टिकिया या लिक्विड इत्यादि ड्रॉअर में रखें। सभी प्रकार की दवाएं बच्चों की पहुंच से दूर, बंद अलमारी में रखें।

* किसी भी तरह का सौंदर्य प्रसाधन या दवाइयां इत्यादि बच्चों की पहुंच से दूर रखें। अलमारियां बंद रखें।

स्नानघर
* कभी भी बच्चे को स्नानघर में अकेला न छोड़ें। साबुन फर्श पर न रखें। रेजर ब्लेड, छोटी कैंची इत्यादि बंद अलमारी में रखें।

* किसी भी तरह की दवाई, सौन्दर्य प्रसाधन, घरेलू साफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाले एसिड, फिनाइल इत्यादि बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

* अगर बच्चे को नहलाने के लिए गर्म पानी तैयार कर रहे हों, तो टब/बाल्टी में पहले ठंडा पानी डालें। वॉटर हीटर प्लग निकालकर ऊंचाई पर रखें।