मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. सोफा से बढ़ती है घर की शोभा
Written By WD

सोफा से बढ़ती है घर की शोभा

Hindi Home Tips | सोफा से बढ़ती है घर की शोभा
ND
मार्केट में मिलने वाले सोफा कम बेड लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि वह अपने घरों से तीन सीटर सोफा सेट की जगह सोफा कम बेड खरीदकर स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

सोफा कम बेड को दो तरह से इस्तेमाल कि‍या जा सकता है, वो सोफे का काम भी करता है और बेड का भी। इससे जगह भी कम घि‍रती है। छोटे फ्लैट्स के लि‍ए यह फर्नीचर का बेस्‍ट ऑप्‍शन है। वैसे भी आउटडेटेड और पुराने स्टाइल के तीन सीटर सोफा सेट अब लोगों को कम ही पसंद आ रहहैं।

दिन में सोफा और रात में वही सोफा जब बेड बन सकता है। इसके अलावा विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध सोफा कम बेड, इंटीरियर के मामले में भी अब लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सोफा कम बेड से कमरे का लुक भी बेहतर लगता है।

दुकानों में रेडीमेड सोफा कम बेड दिखाई नहीं देते लेकिन किताब से डिजाइन पसंद करके आप बनवाने का आर्डर दे सकते हैं। साधारण सोफा सेट 15-20 हजार रुपए के बीच में आता है और एक सिंगल बेड कम से कम 10 हजार का आता है।

ND
इस स्थिति में जब सोफा कम बेड 15 हजार रुपयों तक आसानी से मिल जाता है तो हर कोई वही लेना चाहता है। क्योंकि यह सोफा और बेड दोनों का काम करता है। साथ ही जगह भी कम घेरता है। यही कारण है कि शहरवासी आजकल इसे ही खरीदना पसंद कर रहे हैं।

सोफा कम बेड में कम से कम दो लोग आसानी से सो सकते हैं। इसलिए लोग सिंगल बेड या अलग से सोफा खरीदने से पहले दो बार जरूर सोच रहे हैं। ऐसे सोफा कम बेड की कीमत 10 हजार रुपए से शुरू होती है।

जिन लोगों के जल्दी-जल्दी तबादले होते रहते हैं वे लोग सोने के लिए बेड, बैठने के लिए सोफा खरीदने की अलग-अलग परेशानी से बचना चाहते हैं। घर में कभी कोई मेहमान आता है तो वह सोफा बन जाता है और रात में उसका इस्तेमाल बेड की तरह करते हैं। इससे पैसे की तो बचत होती ही है साथ में घर को भी अलग लुक मिलता है।