मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. व्हाट्‍स एप की दुनिया
  4. whats app, corner, radio station, demand, bathroom, jokes
Written By

व्हाट्स एप कॉर्नर : रेडियो सुनने का फायदा

व्हाट्स एप कॉर्नर : रेडियो सुनने का फायदा - whats app, corner, radio station, demand, bathroom, jokes
रेडियो सुनने का फायदा
 
चिटकू ने लाइव रेडियो स्टेशन कॉल लगाया और कनेक्ट होने पर 
चिटकू : ये लाइव रेडियो स्टेशन है??? 
आर जे मटकू (लगभग गाती हुई आवाज में): जी हां, 
चिटकू : तो क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है??? 
आर जे मटकू : दोस्तों हमें आ गया है बहुत ही इंटर्स्टिंग कॉल, 
लाइन पर हैं हमारे फ्रेंड चिटकू जो कुछ ज्यूसी बात पूरे शहर के साथ 
शेयर करना चाहते हैं आइए सुनते हैं उनके मुंह से ऐसी क्या है खास बात ...
जी हां चिटकूजी आपको सारा शहर सुन सकता है, अपनी बाते हमसे शेयर करें... 
चिटकू : तो क्या मेरी बात वो भी सुन सकती है??? 
मटकू (और ध्यान से सुनते हुए) : जरूर सुन सकती हैं पर आपको हमें बताना 
होगा कौन खास हैं ये... 
चिटकू : यानी घर में जो मेरी बहन है वह भी सुन रही होगी??? 
मटकू : शायद चिटकूजी अपनी बात बहन से छुपाना चाहते हैं परंतु चिटकूजी हमें आपको 
बताना पड़ेगा कि आपकी बहन अगर रेडियो सुन रही हैं तो वह जरूर आपकी बात सुन लेंगी... 
चिटकू : हेलो रश्मि, अगर मुझे सुन पा रही है तो मोटर चला दे, मैं नहा रहा हूं ऊपर के 
बाथरूम में और पानी खत्म हो गया है, तेरा फोन स्वीच ऑफ कर रखा है तुने... बहना .. 
अगले पेज पर बंद शीशी ..
 

डॉक्टर की सलाह 
 
डॉक्टर मटकू पेशेंट चिटकू को सलाह देते हुए, 
डॉक्टर मटकू : चिटकूजी, ठीक होना है तो इस बॉटल को 
एक हफ्ते में खत्म कर देना ...
चिटकू : ठीक है डॉक्टर साहब .. 
एक हफ्ते के बाद भी चिटकू की हालत में कोई सुधार नहीं आया
वह फिर से मटकू के पास पहुंचा...
मटकू : ऐसा कैसे हो सकता है, लगता है कि दवाई आपको सूट नहीं हुई
आपने दवाई खत्म तो कर दी ना, जैसी बताई थी वैसी ही खाई ना?? 
चिटकू : कहां खाई डॉक्टर साहब, उस पर लिखा था शीशी को हमेशा बंद रखें.... 
 
जीन के लिए जरूरी ...
चिटकू और मटकू चाचा भतीजे हैं, काफी लंबे समय के बाद दोनों की मुलाकात 
होती है ..
चाचा चिटकू : मटकू बेटा क्या कर रहे हो आजकल?? 
मटकू : जी सोशल नेटवर्किंग ... 
चाचा चिटकू : मेरा मतलब जीने के लिए क्या कर रहे हो?? 
मटकू : जी सांस लेता हूं जीने के लिए तो ... 
अगले पेज पर ससुर का तोहफा.. 
 
ससुर का तोहफा
 
चिटकू की शादी मटकू की बेटी अटकू के साथ हुई, 
चिटकू शादी में बहुत कुछ मिलने की उम्मीद कर रहा था
परंतु उसे यह पता नहीं था कि मटकू निहायत ही कंजूस इंसान है.. 
ससुर मटकू: बेटा मैं तुम्हे एक बहुत ही खास तोहफा देना चाहता हूं..
चिटकू (आंखों में चमक लाते हुए और खुशी छुपाते हुए) : इसकी 
कोई जरूरत नहीं है... 
मटकू : नहीं बेटा जरूरत क्यों नहीं, मैं मेरी बेटी को बहुत कुछ देना 
चाहता हूं.. 
चिटकू : जैसी आपकी इच्छा पिताजी, मैं कैसे बेटी और पिता के 
बीच में आ सकता हूं, आप अपनी बेटी को दिल खोलकर दीजिए.. 
मटकू अंदर जाता है और शतरंज लेकर आता है, उसे चिटकू को देते 
हुए कहता है ..
मटकू (आंखों में खुशी के आंसु लाते हुए) : बेटा बड़ी इच्छा थी 
बेटी को हाथी, घोडे, नौकरों की फौज के साथ विदा करने की 
भगवान की कृपा से आप मेरा सपना पूरा हो गया....